मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

प्रांतीय अशासकीय महाविद्यालय प्राध्यापक संघ ने सातवें वेतनमान के लिए शिक्षा विभाग को लिखा पत्र - seventh pay scale

भोपाल में प्रांतीय अशासकीय महाविद्यालय प्राध्यापक संघ ने शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव को पत्र लिखा है. पत्र में मध्यप्रदेश के सरकरी कॉलजों में कार्यरत प्रभारी प्राचार्य का सातवें वेतनमान नहीं बढ़ने पर नाराजगी जताई है. उन्होंने मांग करते हुए कहा कि जो प्राचार्य जिस कॉलेज में पढ़ा रहे हैं उनका कॉलेज में वेतनमान तय किया जाए.

bhopal

By

Published : Apr 10, 2019, 11:32 PM IST

भोपाल। प्रांतीय अशासकीय महाविद्यालय प्राध्यापक संघ ने शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव को पत्र लिखा है. पत्र में मध्यप्रदेश के सरकरी कॉलजों में कार्यरत प्रभारी प्राचार्य का सातवें वेतनमान नहीं बढ़ने पर नाराजगी जताई है. उन्होंने मांग करते हुए कहा कि जो प्राचार्य जिस कॉलेज में पढ़ा रहे हैं उनका कॉलेज में वेतनमान तय किया जाए.

प्रांतीय अशासकीय महाविद्यालय प्राध्यापक संघ ने शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव को लिखा पत्र

इस मामले में मोतीलाल कॉलेज के प्रोफेसर त्यागी ने कहा कि हमने इसके लिए शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव को पत्र लिखा है. मध्यप्रदेश के सभी शासकीय महाविद्यालय में कार्यरत प्रभारी प्राचार्य का सातवें यूजीसी वेतनमान का निर्धारण नहीं किया जा रहा है प्रभारी प्राचार्य का वेतन निर्धारण संबंधित क्षेत्रीय अतिरिक्त संचालक कार्यालय द्वारा किया जाता है जिसमें कुछ समय से वेतन निर्धारण में कठिनाइयां आ रही है. जिस कारण उनका वेतन निर्धारण नहीं हो पा रहा है.उन्होंने मांग रखी है कि प्रभारी प्राचार्य प्राध्यापक के वेतन संबंधित संस्थाओं से निर्धारित किए जाने के निर्देश जारी किए जाएं ताकि प्रभारी प्राचार्य को भी सातवें वेतनमान का लाभ मिल सके.

प्रो. त्यागी ने बताया प्रदेश के लगभग 400 से अधिक कॉलेजों में प्राचार्य के पद पर कई सालों से पदोन्नति नहीं हो रही है. ऐसी स्थिति में कॉलेज में कार्यरत वरिष्ठ प्राध्यापक प्रभारी प्राचार्य के रूप में कार्य कर रहे हैं. इनमें से ज्यादातर प्राध्यापक कई सालों से अपने मूल कार्य अध्यापन के साथ-साथ प्रभारी प्राचार्य के रूप में भी सेवा दे रहे हैं. इसके बावजूद उन्हें किसी भी प्रकार का वित्तीय लाभ विभाग द्वारा नहीं दिया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details