भोपाल। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने एक बार फिर सीएम शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखा है, जिसमें उन्होंनेलॉकडाउन के दौरान पिछले 3 माह में संपन्न हुए युवक-युवतियों के विवाह को मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के अंतर्गत मानते हुए, उन्हें 51 हजार रुपए की राशि देने की मांग की है.
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने सीएम शिवराज को लिखा पत्र, की ये मांग - Kamal Nath's letter to Shivraj
पूर्व सीएम कमलनाथ ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखकर पिछले 3 माह के दौरान संपन्न हुए युवक-युवतियों के विवाह को मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के अंतर्गत मानते हुए उन्हें 51 हजार रुपए की सहायता राशि देने की मांग की है.
कमलनाथ ने अपने पत्र में लिखा है कि, लॉकडाउन की वजह से पिछले 3 महीने में विवाह समारोह में कठिनाई आ रही थी, लेकिन निर्धारित शर्तों के तहत विवाह करने की अनुमति दी गई थी. प्रदेश में कई युवक-युवतियों के पंजीयन मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के अंतर्गत सामूहिक विवाह कार्यक्रम हेतु किए गए थे, लेकिन शासन द्वारा कार्यक्रम आयोजित नहीं किए जा सके. ऐसे में जोड़ों की शादियां उनके पास उपलब्ध सीमित संसाधनों से संपन्न हुए हैं. इस वजह से इन नवविवाहित जोड़ों को योजना का कोई लाभ नहीं मिल पाया है.
कमलनाथ ने आगे लिखा है कि, कांग्रेस सरकार द्वारा मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना की सहायता राशि को 28 हजार से बढ़ाकर 51 हजार रुपए किया गया था. पूर्व मुख्यमंत्री ने पत्र के माध्यम से आग्रह किया है कि, लॉकडाउन के दौरान जिन युवक-युवतियों ने विवाह किए हैं, उन्हें इस योजना का लाभ देते हुए सहायता राशि दी जाए.