मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

संविधान दिवस पर सीएम कमलनाथ ने दिलाई शपथ, कार्यक्रम में पहुंचे गिने-चुने कर्मचारी

संविधान दिवस के मौके पर आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में विंध्याचल सतपुड़ा भवन और बल्लभ भवन के गिने-चुने कर्मचारी ही शामिल हुए.

By

Published : Nov 26, 2019, 6:38 PM IST

oath taking ceremony
मुख्यमंत्री कमलनाथ ने दिलाई कर्मचारियों को शपथ

भोपाल। संविधान दिवस के मौके पर आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में कर्मचारियों ने ज्यादा रुचि नहीं दिखाई. शपथ समारोह में वल्लभ भवन के अलावा सतपुड़ा और विंध्याचल भवन के गिने चुने कर्माचारी नजर आए. जिन्हें मुख्यमंत्री कमलनाथ ने संविधान की परंपराओं के अनुसार काम करने की शपथ दिलाई.

मुख्यमंत्री कमलनाथ ने दिलाई कर्मचारियों को शपथ

शपथ समारोह मंत्रालय के सामने स्थित सरदार पटेल पार्क में आयोजित की गई. कार्यक्रम को लेकर सामान्य प्रशासन विभाग ने मंत्रालय सहित विंध्याचल और सतपुड़ा भवन के अधिकारी- कर्मचारियों को मुख्यमंत्री कमलनाथ ने शपथ दिलाई, साथ ही भारत के संविधान की उद्देशिका का वाचन किया.

गौरतलब है कि 26 नवंबर 1949 को भारत की संविधान सभा ने औपचारिक रूप से भारत के संविधान को अपनाया था. जिसके बाद 26 जनवरी 1950 को इसे लागू किया गया था, तभी से हर साल 26 नवंबर को संविधान दिवस के रूप में मनाया जाता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details