भोपाल। बुरहानपुर से निर्दलीय विधायक सुरेंद्र सिंह उर्फ शेरा की मंत्री बनने की आस अभी भी बरकरार है. विधायक शेरा ने मुख्यमंत्री कमलनाथ को अच्छा मैनेजर बताते हुए सरकार में शामिल करने की इच्छा जताई है.
निर्दलीय विधायक सुरेंद्र सिंह शेरा ने जताई मंत्री बनने की इच्छा, सीएम कमलनाथ को लेकर दिया ये बयान - पेट्रोल-डीजल के दाम
बुरहानपुर से निर्दलीय विधायक सुरेंद्र सिंह उर्फ शेरा ने मंत्री बनने की इच्छा जताते हुए मुख्यमंत्री कमलनाथ को मैनेजर बताया है.
![निर्दलीय विधायक सुरेंद्र सिंह शेरा ने जताई मंत्री बनने की इच्छा, सीएम कमलनाथ को लेकर दिया ये बयान](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-3781093-thumbnail-3x2-shera.jpg)
मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद से ही बुरहानपुर के निर्दलीय विधायक सुरेंद्र सिंह उर्फ शेरा को मंत्री बनाए जाने के लगातार आश्वासन मिल रहे हैं. इस दौरान शेरा ने कई बार नाराजगी जाहिर करते हुए समर्थन वापस लेने की भी बातें कहीं. लेकिन सोमवार को विधानसभा पहुंचे विधायक ने मुख्यमंत्री कमलनाथ की तारीफ करते हुए उन्हें एक अच्छा मैनेजर बताया है.
विधायक ने कहा कि मुख्यमंत्री कमलनाथ जब ठीक समझेंगे, तब उन्हें सरकार में जरूर शामिल किया जाएगा. इसके अलावा डीजल-पेट्रोल के दामों में बढ़ोतरी होने पर विधायक ने कांग्रेस के वचन पत्र के मुताबिक उसे कम करने की बात भी कही है. शेरा ने कहा कि मुख्यमंत्री जो बोलते हैं, उसे पूरा करते हैं. इसलिए बहुत जल्द ही पेट्रोल-डीजल के दामों में कमी आएगी.