मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

घंटों इंतजार करते रहे विधानसभा अध्यक्ष एनपी प्रजापति, पक्ष रखने नहीं पहुंचे विधायक - भोपाल न्यूज

विधानसभा अध्यक्ष एनपी प्रजापति ने इस्तीफा देने वाले 6 विधायकों को नोटिस देकर शुक्रवार को बुलाया था, लेकिन विधायक अपना पक्ष रखने के लिए भोपाल नहीं पहुंचे. अब एनपी प्रजापति ने इन विधायकों को अगली तारीख देकर बुलाने की बात कही है.

Legislators did not wait for the Assembly Speaker
नहीं पहुंचे विधायक, इंतजार करते रहे विधानसभा अध्यक्ष

By

Published : Mar 13, 2020, 7:16 PM IST

भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा अध्यक्ष एनपी प्रजापति 2 घंटे तक इंतजार करते रहे, लेकिन विधायक अपना पक्ष रखने के लिए बेंगलुरु से भोपाल ही नहीं आए. विधानसभा अध्यक्ष ने 6 विधायकों को नोटिस देकर शुक्रवार को बुलाया था, लेकिन वे नहीं आए. विधानसभा अध्यक्ष के मुताबिक अब इन विधायकों को अगली तारीख देकर बुलाया जाएगा.

नहीं पहुंचे विधायक, इंतजार करते रहे विधानसभा अध्यक्ष

बता दें कि बेंगलुरु में रुके छह मंत्रियों सहित 19 विधायकों ने विधानसभा अध्यक्ष और राज्यपाल को फैक्स के जरिए अपने इस्तीफे भेजे थे. बाद में बीजेपी के नेता भूपेंद्र सिंह ने इस्तीफे की कॉपी विधानसभा अध्यक्ष को सौंप दी थी. वहीं अब कांग्रेस द्वारा ज्ञापन सौंपकर विधानसभा अध्यक्ष से मांग की गई थी कि विधायकों को डरा धमकाकर और दबाव में इस्तीफे दिलवाए गए हैं. इसलिए उन्हें अपने समक्ष बुलाकर चर्चा की जाए और उसके बाद ही उनके इस्तीफे पर विचार किया जाए.

कांग्रेस के ज्ञापन के बाद विधानसभा अध्यक्ष ने नोटिस देकर शुक्रवार को 6 विधायकों को अपनी बात रखने के लिए बुलाया था, लेकिन कोई भी विधायक अपनी बात रखने के लिए भोपाल नहीं पहुंचा. विधानसभा अध्यक्ष एनपी प्रजापति के मुताबिक अब इन विधायकों को फिर से नोटिस देकर बुलाया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details