भोपाल। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण में आपसी मध्यस्थता कर मामला सुलझाने के उद्देश्य से विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया जाएगा. इस शिविर की शुरुआत 27 अप्रैल से की जाएगी.
भोपाल में 27 अप्रैल को विधिक जागरूकता शिविर का होगा आयोजन - MP Breaking
विधिक जागरूकता शिविर 27 अप्रैल से शुरू होगा और 10 मई तक चलेगा. जिला विधिक सेवा प्राधिकरण में आपसी मध्यस्थता से मामलों में समझौता किया जाएगा.
विधिक जागरूकता शिविर में कई मामले रखे जाएंगे, जिनका मध्यस्थ के जरिए निराकरण किया जाएगा. प्रधान न्यायधीश आरएन चन्द्र ने बताया कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हमेशा आपसी भाईचारे को बनाए रखने के लिए कार्य करता है. अगर किसी वजह से कोई रिश्ता टूटता है या विवाद की स्थिति बनती है, तो ऐसे मामले कोर्ट में जाते हैं. इन मामलों के निराकरण को लेकर इस प्रकार के शिविर लगाए जाते हैं, जिससे समय की भी बचत होती है, साथ ही रिश्तों में भी कड़वाहट नहीं आती है.
उन्होंने बताया कि वर्तमान में छोटी-छोटी सी बातों को लेकर लोग कोर्ट का दरवाजा खटखटाते हैं. ऐसे में मध्यस्थता कर कई मामलों का निपटारा किया जाता है. मध्यस्थता से सुलझाया गए मामले की कोर्ट में अपील नहीं होता है. जिससे पक्षकारों को कोर्ट के चक्कर नहीं लगाने पड़ते. विधिक प्राधिकरण समय-समय पर इस प्रकार के शिविर आयोजित करता है, जिसमें कई प्रकरणों का निराकरण समय सीमा के अंदर किया जाता है. इस बार यह शिविर 27 अप्रैल से शुरू होगा और 10 मई तक चलेगा.