भोपाल। मध्य प्रदेश उर्दू अकादमी संस्कृति विभाग के तत्वधान में बाल साहित्य का महत्व विषय पर मुल्ला रामुजी संस्कृति भवन में व्याख्यान आयोजित किया गया. उर्दू एकेडमी के सचिव डॉ हिसामुद्दीन फारूखी ने सभी अतिथियों का स्वागत किया.
बाल साहित्य का महत्व विषय पर व्याख्यान का आयोजन - मुल्ला रामुजी संस्कृति भवन
मध्य प्रदेश उर्दू अकादमी संस्कृति विभाग द्वारा चाचा नेहरू को समर्पित बाल एवं युवा सृजनात्मक गतिविधियों के अंतर्गत व्यक्तित्व विकास में व्याख्यान आयोजित किया.
बाल साहित्य का महत्व विषय पर व्याख्यान का आयोजन
कार्यक्रम की रूपरेखा पर प्रकाश डालते हुए श्री अहद प्रकाश ने अपने अध्यक्षीय भाषण में कहा कि बच्चों का अदब दूसरे नंबर पर नहीं रखा जाना चाहिए. बच्चों के अदब को बड़े-बड़े शायरों और लेखकों ने लिखा है और बच्चों के व्यक्तित्व और विकास के लिए काम किया है. बच्चों के अदब की अहमियत विषय पर अपना मकाला पढ़ते हुए खालिद मोहम्मद खान ने कहा कि पंडित जवाहरलाल नेहरु की यह खूबी थी कि जो लोग जिस कारोबार में थे उस में रहकर ही उन्होंने उनकी शख्सियत साजी की.