भोपाल। मध्यप्रदेश में लगातार पुलिसकर्मी कोरोना की चपेट में आते जा रहे हैं. पुलिसकर्मियों के पॉजिटिव होने की संख्या को देखते हुए पुलिस मुख्यालय ने सभी पुलिसकर्मियों के अवकाश पर रोक लगा दी है. पुलिस मुख्यालय ने इसके लिए एक आदेशभी जारी कर दिया है. जिसमें लिखा गया है कि अब तक प्रदेशभर में 255 पुलिसकर्मी कोरोना के चपेट में आ चुके हैं. लिहाजा अगले आदेश तक सभी पुलिसकर्मियों के अवकाश पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाई जाती है.
पुलिसकर्मी की छुट्टी पर रोक कोरोना काल में मध्य प्रदेश के पुलिसकर्मी लगातार सड़कों पर उतरकर अपना फर्ज निभा रहे हैं. लेकिन प्रदेशभर में अब तक कई पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव भी पाए गए हैं. जिसके बाद पुलिस मुख्यालय ने अब तत्काल प्रभाव से आदेश जारी करते हुए पुलिसकर्मियों के अवकाश पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी है.
यह आदेश पुलिस मुख्यालय ने पुलिसकर्मी को मेल के जरिए भेजा है. जिसमें लिखा गया है कि सभी पुलिसकर्मियों और अधिकारियों को कोविड-19 से सावधानी बरतने के संबंध में दिशा निर्देश जारी किए गए हैं. इसके बावजूद भी पुलिसकर्मी लापरवाही बरत रहे हैं. जिसके चलते प्रदेश में अब तक पुलिसकर्मियों के 255 सक्रिय प्रकरण सामने आ चुके हैं.
वहीं पुलिस मुख्यालय के आदेश में लिखा हुआ है कि पुलिस अधिकारी कर्मचारियों को अपना मुख्यालय छोड़ने की अनुमति वाले अवकाश की स्वीकृति पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाई जाती है. साथ ही सभी रैंक के अवकाश पर रवानगी के लिए अगले आदेश तक जून के प्रभारी पुलिस महानिरीक्षक की अनुमति से ही अवकाश मिल सकेगा. इसके साथ ही केवल पारिवारिक और स्वास्थ्य संबंधी इमरजेंसी पर ही अवकाश की स्वीकृति मिल सकती है और मुख्यालय छोड़ने की अनुमति दी जाएगी.