भोपाल। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती (Birth anniversary of Father of Nation Mahatma Gandhi) पर महात्मा गांधी के सिद्धांतों पर चलने के लिए हर राजनेता कहता है, लेकिन खुद इन रास्तों पर चलने से कतराते हैं. भोपाल के मिंटो हॉल में हुए मुख्य कार्यक्रम में बीजेपी और कांग्रेस कार्यकर्ता आमने-सामने आ गए. दरअसल गांधी प्रतिमा के नीचे झंडा लगाने को लेकर दोनों पार्टी के कार्यकर्ताओं में झड़प हो गई. हालांकि झड़प मामूली जिसे पुलिस ने स्थिति को संभाल लिया.
अहिंसा दिवस पर महात्मा गांधी आदर्शों को भुले नेता स्वच्छता से भी कतराते नजर आए राजनेता
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 7 साल पहले स्वच्छ भारत अभियान की शुरुआत की थी. लेकिन राजनीतिक दल ने स्वच्छता को सिर्फ चुनाव में ही मुद्दा बनाया. हकीकत इससे उलट ही है. राजनीतिक दलों ने स्वच्छ भारत अभियान में ही रुचि नहीं दिखाई. बीजेपी हो या कांग्रेस दोनों ही राजनीतिक दल के नेताओं ने स्वच्छता पर मंच से तो बड़े-बड़े भाषण दिए, लेकिन साफ-सफाई करने से कतराते नजर आए.
खंडवा के टिकट पर फंसा पेंच! कमलनाथ के बंगले पर हुई बैठक, सज्जन सिंह बोले- अरुण यादव का नाम सबसे ऊपर
विचारों, कर्मों, आचरण में जीवित रहें गांधी जी
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान गांधी जी की प्रतिमा को पुष्पांजलि अर्पित करने पहुंचे थे. सीएम शिवराज ने यहां गांधी जी को पुष्पांजलि अर्पित की और कहा कि गांधी जी भारत की आत्मा हैं. पीएम मोदी, गांधी जी के रास्ते चलकर सरकार चला रहे हैं. स्वच्छता को जन-जन का आंदोलन पीएम ने बनाया. राजनीतिक कार्यों के लिए नहीं जनता की सेवा के लिए हैं. गांधी जी विचारों, कर्मों, आचरण, सेवा समपर्ण के कार्यों में जीवित रहें. भारत उसी रास्ते पर चलकर दुनिया को भी राह दिखा रहा है.
Slip of Tongue पर विजय शाह को विरोधियों ने घेरा, कांग्रेस ने कहा- दिल का दर्द बाहर आया
आज विश्व को शांति की जरूरत- कमलनाथ
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने मिंटो हॉल में गांधी जी की प्रतिमा को पुष्पांजलि अर्पित की. लेकिन वहां कुछ बोले नहीं. वहीं कांग्रेस कार्यालय में हुए कार्यक्रम में कमलनाथ ने कहा कि महात्मा गांधी की सोच, उनका दृष्टिकोन भी अमर रहे. आज इस पर आक्रमण हो रहा है. महात्मा गांधी की वेल्यूस पर आक्रमण हो रहा है. भारत के साथ विश्व को शांति का संदेश दिया. आज विश्व को शांति की जरूरत है. कांग्रेस की विचारधारा देश की संस्कृति को बचाने की है.