भोपाल। पवई से बीजेपी विधायक प्रहलाद लोधी की सदस्यता करने पर सूबे की सियासत गरमा गई है, विधानसभा अध्यक्ष ने दो साल की सजा होने के तत्काल बाद विधानसभा की सदस्यता शून्य कर दी थी, लेकिन हाईकोर्ट से स्टे मिलने के बाद प्रहलाद लोधी विधानसभा सचिवालय को अपना स्टे ऑर्डर दे चुके हैं, उसके बावजूद विधानसभा अध्यक्ष इस मामले में चुप्पी साधे हुए हैं. जिसको लेकर नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने उन्हें कई बार फोन लगाए, लेकिन विधानसभा अध्यक्ष ने कोई जबाव नहीं दिया.
विधायक की बर्खास्तगी पर नेता प्रतिपक्ष व विधानसभा अध्यक्ष के बीच बढ़ी सियासी खींचतान - Assembly Membership Zero
बर्खास्त बीजेपी विधायक प्रहलाद लोधी को लेकर बीजेपी और विधानसभा अध्यक्ष के बीच सियासी खींचतान बढ़ती जा रही है.
नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने बताया कि विधानसभा अध्यक्ष से बात करने के लिए उन्होंने सोमवार को करीब 10 से 12 बार कॉल किया, लेकिन बात नहीं हो पाई, भार्गव ने कहा कि कल उनकी विधानसभा अध्यक्ष से बात हुई. जिस पर उन्होंने कहा कि वह अभी भोपाल नहीं आ रहे हैं. इस पर भार्गव ने कहा कि वह खुद ही बता दें कि उन्हें कहां आना है. इस पर उन्होंने कहा कि जल्द ही गोपाल भार्गव को बता दिया जाएगा कि कहां मिलना है.
जब गोपाल भार्गव से पूछा गया कि क्या विधानसभा अध्यक्ष जानबूझकर ऐसा कर रहे हैं. इस पर उन्होंने कहा कि अभी क्या कहा जा सकता है.