मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

'कोरोना टेस्ट' से बचेगा फ्लोर टेस्ट ? राज्यपाल से मिले बीजेपी नेता, कहा- ये कांग्रेस का बहाना - operation anjam

फ्लोर टेस्ट को लेकर राज्यपाल से मिलने पहुंचे नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि गवर्नर साहब ने मतदान कराने का आदेश दिया है और यह स्पीकर के लिए बाध्य है.

leader-of-opposition-gopal-bhargava-reached-to-meet-governor-on-floor-test
'कोरोना टेस्ट' से बचेगा फ्लोर टेस्ट ?

By

Published : Mar 15, 2020, 4:35 PM IST

Updated : Mar 15, 2020, 7:10 PM IST

भोपाल। फ्लोर टेस्ट को लेकर नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव और पूर्व मंत्री नरोत्तम मिश्रा राजभवन पहुंचे. बता दें की बीजेपी के इन दोनों नेताओं ने फ्लोर टेस्ट को लेकर राजभवन में राज्यपाल से मुलाकात की है. वहीं गोपाल भार्गव ने बताया कि इलेक्ट्रॉनिक वाटर सिस्टम किसी कारण के चलते खराब है, जिसके चलते राज्यपाल से पारदर्शिता से मतदान कराने की मांग की गई है.

फ्लोर टेस्ट को लेकर राज्यपाल से मिलने पहुंचे नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव

उन्होंने कहा कि यदि मशीन काम नहीं कर रही है, तो सदन में सदस्यों से हाथ उठाकर मतदान कराया जाए. वहीं उन्होंने कांग्रेस द्वारा कोरोना को लेकर सदन को स्थगित करने की बात पर कहा कि अब कोई बहाना नहीं चलेगा, गवर्नर साहब ने मतदान कराने का आदेश दिया है और यह स्पीकर के लिए बाध्य है.

वहीं पीसी शर्मा के बगलामुखी मंदिर में पहुंचने पर उन्होंने कहा कि तंत्र-मंत्र से पता चल रहा है कि कांग्रेस अपनी पराजय स्वीकार कर चुकी है.

Last Updated : Mar 15, 2020, 7:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details