भोपाल। दीपिका पादुकोण की फिल्म 'छपाक' का विरोध और अजय देवगन की फिल्म 'तानाजी' के समर्थन में उतरे मध्यप्रदेश के नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने अपने सिनेमाघर में तानाजी फिल्म के चारों शो पूरी तरह फ्री कर दिए है. नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने ट्वीट कर यह जानकारी दी है.
मध्यप्रदेश में 'छपाक' हुई टैक्स फ्री, तो गोपाल भार्गव ने 'तानाजी' को किया पूरा फ्री ! - Leader of Opposition Gopal Bhargava
मध्यप्रदेश के नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने विधानसभा क्षेत्र गढ़ाकोटा के अपने सिनेमाघर में जनता के लिए तानाजी फिल्म के चारों शो पूरी तरह नि:शुल्क कर दिए है.
![मध्यप्रदेश में 'छपाक' हुई टैक्स फ्री, तो गोपाल भार्गव ने 'तानाजी' को किया पूरा फ्री ! Gopal Bhargava will show the film Tanaji for free in his theater](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-5729233-thumbnail-3x2-img.jpg)
मध्यप्रदेश के नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने विधानसभा क्षेत्र गढ़ाकोटा के अपने सिनेमाघर में जनता को 'तानाजी' फिल्म के 4 शो निशुल्क दिखाए. इसके बाद गोपाल भार्गव ने ट्वीट कर लिखा है कि तानाजी फिल्म छत्रपति शिवाजी के साहसी और समर्पित सेनापति सूबेदार तानाजी मालुसरे की वीर गाथा पर आधारित है. जिसे देखकर लोग तानाजी की वीरता और त्याग पूर्ण जीवन से प्रेरणा ले सकेंगे. इस उद्देश्य से आज उन्होंने अपने सिनेमाघर में 'तानाजी' के शो नि:शुल्क दिखाए.
बता दें कि, दीपिका पादुकोण की फिल्म 'छपाक' का भाजपा विरोध, तो वही अजय देवगन की फिल्म 'तानाजी' का समर्थन कर रही है. इन दोनों फिल्मों को लेकर भाजपा कांग्रेस भी आमने- सामने आ गई हैं. यही वजह है कि कांग्रेस सरकार ने फिल्म छपाक को मध्य प्रदेश में टैक्स फ्री कर दिया है.