भोपाल। बीजेपी प्रदेश कार्यालय में एक अहम बैठक आयोजित की गई. जिसमें प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह, पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव के अलावा विधायक सांसद और अन्य पदाधिकारी शामिल हुए. इस दौरान बीजेपी ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि सरकार माफिया विरोधी अभियान में कुछ लोगों को छोड़ रही है. जिसकी हम सूची बना रहे हैं.
कांग्रेस से जुड़े माफियाओं की सूची बना रही है बीजेपी: गोपाल भार्गव
बीजेपी ने प्रदेश सरकार पर माफिया अभियान के तहत कार्रवाई करने पर आरोप लगाया है. नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव का कहना है कि एक तरफ सरकार जहां माफिया विरोधी अभियान में कुछ लोगों को छोड़ रही है. जबकि बीजेपी कार्यकर्ताओं नेताओं पर जानबूझकर कार्रवाई कर रही है.
बीजेपी की बैठक में नागरिकता संशोधन कानून के साथ ही किसान, कर्ज माफी, रेत माफिया, तबादले के अलावा अन्य मुद्दों पर चर्चा की जाएगी. इस दौरान नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि एक तरफ सरकार जहां माफिया विरोधी अभियान में कुछ लोगों को छोड़ रही है. जबकि बीजेपी कार्यकर्ताओं नेताओं पर जानबूझकर कार्रवाई कर रही है. गोपाल भार्गव का कहना है कि माफिया विरोधी इस अभियान में सरकार जिन लोगों को छोड़ रही है हम उनकी सूची बना रहे हैं. आखिर सरकार इन पर कार्रवाई क्यों नहीं कर रही है. यही नहीं सूची बनाने के बाद जल्दी से सार्वजनिक भी करेंगे.
बता दें कि पिछले लंबे समय से बीजेपी सरकार पर माफिया अभियान में जानबूझकर बीजेपी नेताओं को पर चुन-चुन कर कार्यवाही करने का आरोप लगा रही थी और अब बीजेपी कांग्रेस नेताओं की सूचियां बनाने जा रही है. जिन पर सरकार कार्रवाई नहीं कर रही है.