भोपाल| कमलनाथ सरकार की महिला एवं बाल विकास मंत्री इमरती देवी हमेशा ही अपने बयानों को लेकर किसी न किसी वजह से चर्चा में बनी रहती हैं. इमरती देवी एक बार फिर चर्चा में हैं. क्योंकि उन्होंने आंगनबाड़ी में अंडे दिए जाने की वकालत की है. लेकिन उनके इस बयान के बाद विपक्ष ने सरकार को आड़े हाथों लेना शुरू कर दिया है. नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने इसे कमलनाथ सरकार का गलत निर्णय बताया है. उन्होंने कहा है कि कमलनाथ प्रदेश की जनता के साथ पाप कर रहे हैं.
कमलनाथ सरकार बच्चों को अंडा देकर कर रही पाप का काम- गोपाल भार्गव - भोपाल
प्रदेश की आंगनबाड़ियों में अंडे दिए जाने के फैसले का नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने विरोध किया है. नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने कहा कि बच्चों को पौष्टिक आहार देने के और भी कई तरीके हैं.
![कमलनाथ सरकार बच्चों को अंडा देकर कर रही पाप का काम- गोपाल भार्गव](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-4913983-thumbnail-3x2-gopal.jpg)
नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने कहा है कि आंगनबाड़ी में पढ़ने वाले छोटे बच्चों के लिए अंडे देने का विचार कई बार आ चुका है. बीजेपी की सरकार के समय जब मैं मंत्री था, तब भी बच्चों को आंगनबाड़ियों में अंडे देने की बात सामने आई थी. लेकिन हमारी संस्कृति हमें शाकाहार का सेवन करने की दिशा प्रदान करती है. क्योकि अंडा मांस का ही एक रूप है. इसलिए हमने इसकी अनुमति नहीं दी थी.
उन्होंने कहा कि अभी बच्चे अभी अंडे खाएंगे तो वही बच्चे बड़े होकर मांस खाना भी शुरू कर देंगे. गोपाल भार्गव ने कहा कि कमलनाथ की सरकार पाप कर रही है. पौष्टिक आहार देने के लिए और भी कई तरीके हैं. उन्होंने कहा कि किसी भी हाल में प्रदेश की आंगनबाड़ियों में अंडे का प्रचलन नहीं होना चाहिए. हम इसका विरोध करते हैं.