भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 के पास आते ही सियासी दल एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाकर जनता का ध्यान खींच रहे हैं, इस समय बीजेपी और कांग्रेस एक दूसरे पर वार और पलटवार कर रहे हैं. इसी के तहत नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह (Leader of opposition dr govind singh) ने भाजपा नेताओं के भ्रष्टाचार की गंगोत्री में नहाने और चरित्रहनन करने वाली सीडी का जिक्र करके सियासी उफान ला दिया है, इतना ही नहीं इसका जवाब देने बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने नेता प्रतिपक्ष को संवैधानिक पद की गरिमा के तहत बयान देने की नसीहत दी है. उन्होंने कहा कि,"यदि CD है तो सामने लाएं, नहीं तो माफी मांगे."
कांग्रेस करती है ब्लैकमेल: बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने नेता प्रतिपक्ष के दावे पर कहा कि,"कांग्रेस का चरित्र ही यही रहा है सीडियो पर जीवित रहना, एक दूसरे को ब्लैकमेल करना, फंसाना. यही कांग्रेस का चरित्र रहा है, मुझे लगता है उनको यही दिखाई देता है."
इसलिए अकेले खड़ी है कांग्रेस:वीडी शर्मा ने डॉ. गोविंद सिंह पर तंज कसते हुए कहा कि,"आपको शर्म आनी चाहिए, आप 24 घंटे झूठ बोलते हैं. मैं चैलेंज करता हूं और गंभीरता के साथ कहता हूं कि समाज के अंदर ऐसे लोगों है तो आप सामने ले आइए, अगर आपकी औकात है तो. आप एक जिम्मेदार व्यक्ति हैं, विधान सभा के अंदर आप नेता प्रतिपक्ष हैं, आप कुछ भी बोलेंगे क्या?" शर्मा ने कहा कि, "ऐसे लोगों को जो बोलते हैं, इनको जनता जवाब देती है. कांग्रेस का चरित्र है, ये सीडियो में उलझाना, सीडियो में फंसाना. आप यही काम करते रहे, तभी तो कांग्रेस के देश अंदर में हाल ये बचें हैं. ना आपके यहां कोई आता है ना कोई जाता है. आप अकेले खड़े हैं."