मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

लक्ष्मण सिंह ने दिखाए बागी तेवर, 'गलती स्वीकारो और किसानों से मांफी मांग लो राहुल गांधी' - Madhya Pradesh News

कर्जमाफी का वादा पूरा नहीं होने पर कांग्रेस विधायक लक्ष्मण सिंह ने राहुल गांधी को जिम्मेदार ठहराया है. उन्होंने कहा कि दस दिन में जो चीज संभव नहीं थी, तो ऐसी घोषणा क्यों की गई, अब राहुल गांधी को एमपी के किसानों से माफी मांगना चाहिए.

लक्ष्मण सिंह ने कर्ज माफी पर अपनी सरकार को घेरा

By

Published : Sep 19, 2019, 3:57 PM IST

भोपाल। कांग्रेस विधायक ने खुद की पार्टी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. कर्जमाफी के वायदे पर उन्होंने राहुल गांधी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि तत्कालीन पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी ने 10 दिनों में कर्ज माफी की घोषणा की थी, जो संभव नहीं था. लेकिन उन्होंने क्यों ऐसा क्यों कहा था ये राहुल गांधी ही जानें.

कर्ज माफी पर माफी मांगे राहुल गांधी

लक्ष्मण सिंह ने राहुल गांधी से कहा कि वे मध्यप्रदेश आएं और किसानों से माफी मांगे. अपनी गलती को सुधारें और कर्जमाफी की घोषणा को कैसे पूरा करें इस बारे में बताएं. लक्ष्मण सिंह ने कहा कि विधायक दल में इस मुद्दे पर कई बार चर्चा भी हुई, लेकिन बारिश से आई बाढ़ से वहां राहत दी जा रही है.

सरकार फिलहाल बाढ़ राहत के लिए राशि खर्च रही है. ऐसे में कर्जमाफी में एक साल का वक्त और लग सकता है. उन्होंने कहा कि हम किसानों से माफी मांग लें, तो बीजेपी अपने आप शांत हो जाएगी. क्योंकि एक गलती और झूठ को बोलने के लिए 100 झूठ बोलने पड़े. इसलिए सरकार और राहुल गांधी को किसानों से माफी मांगनी चाहिए.

लक्ष्मण सिंह का कहना है कि अगर किसानों से माफी मांगी जाए तो पार्टी का आने वाले चुनाव में फायदा होगा. क्योंकि किसानों से धोखा कर किसी जगह कोई भी नेता राजनीति नहीं कर सकता.

ABOUT THE AUTHOR

...view details