भोपाल ।कंप्यूटर बाबा के बहाने कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक लक्ष्मण सिंह ने अपनी ही पार्टी को निशाने पर लिया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस एक सेक्युलर पार्टी है, लेकिन कंप्यूटर बाबा किसी भी दृष्टि से सेक्युलर नहीं है. अगर ऐसे लोगों को राजनीति में लाकर पद देंगे तो जनता हम पर कैसे भरोसा करेगी. इस तरह के लोग संतों का अपमान करते हैं. यही वजह है कि हमें लोकसभा में भी नुकसान उठाना पड़ा और यदि ऐसा ही रहा तो आगे भी उठाना होगा.
कंप्यूटर बाबा के बहाने लक्ष्मण सिंह ने अपनी ही पार्टी पर साधा निशाना, कहा- हमारी छवि को हो रहा नुकसान
कांग्रेस के विधायक लक्ष्मण सिंह ने अपनी ही पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस की सेक्युलर छवि को नुकसान हो रहा है क्योंकि कांग्रेस पार्टी सेक्युलर पार्टी है लेकिन कंप्यूटर बाबा नहीं.
विधायक लक्ष्मण सिंह से खास बातचीत
विधायक लक्ष्मण सिंह ने इंदौर के कॉलेज में आईफा कराए जाने को लेकर भी एक बार फिर सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा कि परीक्षा के समय में इस तरह के आयोजन करने से परिजन असमंजस में है इसलिए सरकार को एक बार फिर इस पर विचार करना चाहिए.
वहीं नगरीय निकाय चुनाव को लेकर लक्ष्मण सिंह ने कहा कि अगर चुनावी घोषणा पत्र लागू करते रहेंगे तो नतीजे अच्छे आएंगे. लेकिन अगर चुनावी घोषणा पत्र लागू करने में कोई कमी रह जाएगी तो नतीजे वैसे आएंगे. विश्वसनीयता पर वोट मिलता है.