भोपाल। मुख्यमंत्री कमलनाथ मध्य प्रदेश में पहली बार IIFA 2020 का आयोजन कराने जा रही है. अभिनेता सलमान खान और सीएम कमलनाथ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसका एलान भी कर दिया है, लेकिन IIFA 2020 के एलान के बाद से ही प्रदेश में आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरु हो गया है.
IIFA 'नाइट' पर कांग्रेस के बीच आपसी 'फाइट', लक्ष्मण सिंह बोले- परीक्षा के समय कॉलेज में 'NO' प्रोग्राम
मध्य प्रदेश में आयोजित हो रहे IIFA 2020 पर कांग्रेस नेता लक्ष्मण सिंह ने अपनी ही सरकार पर सवाल उठाए हैं, उन्होंने कहा है कि परीक्षा के दौरान इंदौर के 'डेली कॉलेज' में IIFA 2020 का आयोजन अच्छा विचार नहीं है.
IIFA को लेकर लक्ष्मण सिंह ने अपनी ही सरकार पर उठाए सवाल
वहीं एक बार फिर पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के भाई लक्ष्मण सिंह अपनी ही सरकार के खिलाफ एक बार फिर ट्वीट किया है. उन्होंने ट्वीट किया कि ''परीक्षा के दौरान इंदौर के 'डेली कॉलेज' में IIFA 2020 का आयोजन अच्छा विचार नहीं है, हालांकि मैं फिल्म उद्योग का एक बड़ा समर्थक हूं, क्योंकि ये बहुत सारे रोजगार प्रदान करता है. स्थल पर पुनर्विचार किया जाना चाहिए''
Last Updated : Feb 16, 2020, 9:22 PM IST