मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने की मांग को लेकर प्रदेशव्यापी हड़ताल करेंगे वकील - भोपाल न्यूज

मंदसौर में वकील युवराज सिंह की हत्या के बाद प्रदेश में एक बार फिर एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने की मांग तेज हो गई है. अपनी मांगों को लेकर 11 अक्टूबर को वकील प्रदेशव्यापी हड़ताल पर रहेंगे.

वकीलों की प्रदेशव्यापी हड़ताल

By

Published : Oct 10, 2019, 6:09 PM IST

Updated : Oct 10, 2019, 6:18 PM IST

भोपाल। 11 अक्टूबर से वकील प्रदेशव्यापी हड़ताल करेंगे. इस दौरान अदालती कामकाज ठप रहेगा. बार काउंसिल ने एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू नहीं करने और मंदसौर में हुई अधिवक्ता की हत्या के विरोध में शुक्रवार को एक दिन प्रतिवाद दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया है.

वकीलों की प्रदेशव्यापी हड़ताल

मध्यप्रदेश के अधिवक्ता लंबे समय से एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने की मांग कर रहे हैं. इसके बावजूद राज्य सरकार ने प्रोटेक्शन एक्ट लागू नहीं किया. वहीं दूसरी तरफ मंदसौर में अधिवक्ता की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. इस घटना से भी प्रदेश भर के वकील आक्रोशित हैं. लिहाजा, मध्यप्रदेश बार काउंसिल ने प्रदेश के सभी वकीलों से शुक्रवार 11 अक्टूबर को न्यायालयीन कार्यों से विरत रहने का आह्वान किया है.

बता दें कि मंदसौर में बुधवार को अज्ञात बदमाशों ने विहिप नेता व वकील युवराज सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी थी. जिसके बाद प्रदेश में एक बार फिर से एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने की मांग उठने लगी है. जिसके लिए प्रदेश भर के वकील 11 अक्टूबर को प्रदेशव्यापी हड़ताल पर रहेंगे.

Last Updated : Oct 10, 2019, 6:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details