भोपाल।अधिवक्ता बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने कमला नगर के थाना प्रभारी विजय सिसोदिया के खिलाफ की एक दिवसीय हड़ताल अधिवक्ता बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने की. अधिवक्ता कमला नगर थाना टीआई को हटाने की मांग कर रहे हैं. कोर्ट परिसर एक दिवसीय हड़ताल पर बैठे जिला कोर्ट में एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने जमकर नारेबाजी की और कमला नगर के थाना प्रभारी विजय सिसोदिया को तत्काल प्रभाव से हटाने की मांग की. बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों का कहना है कि कमला नगर थाना प्रभारी अधिवक्ताओं के साथ दुर्व्यवहार करता है. इसके साथ ही जूनियर अधिवक्ताओं को अपमानित करते हैं. उनके पास पुराने कई केस पेंडिंग है, जिसका जवाब मांगने पर विजय सिसोदिया के द्वारा अधिवक्ता का अपमानित किया.
जूनियर वकील के साथ ही बदसलूकी का आरोप
जिला बार एसोशिएशन के प्रवक्ता रणविजय सिंह ने आरोप लगाते हुए कहा कि थाना प्रभारी विजय सिसोदिया अधिवक्ताओं को अपमानित करते हैं. उनके पास पुराने कई केस पेंडिंग है जिसका जवाब मांगने पर टीआई विजय सिसोदिया द्वारा अधिवक्ताओं को अपमानित किया जाता है. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि जूनियर अधिवक्ताओं का अपमान बार एसोसिएशन कतई बर्दाश्त नहीं करेगा. यदि थाना प्रभारी को जल्द से जल्द उनके पद से नहीं हटाया गया तो अधिवक्ता संघ थाने का घेराव करेगा.