मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

नाकाफी साबित हो रहा तीन तलाक के खिलाफ कानून, भोपाल में वॉट्सएप पर ट्रिपल तलाक देने का एक और मामला, Fir दर्ज - दहेज के लिए तलाक

mp tripla talaq : तीन तलाक के खिलाफ कड़े कानूनी प्रावधान के बावजूद ऐसे मामले थम नहीं रहे हैं. ताजा मामला भोपाल से जुड़ा है. जहां एक शख्स ने अपनी पत्नी को वॉट्सएप पर ही तीन तलाक दे दिया.

talaq on whatsapp
वॉट्सएप पर तलाक

By

Published : Feb 11, 2023, 7:34 AM IST

Updated : Feb 11, 2023, 8:57 AM IST

भोपाल।पूरे देश में तीन तलाक के खिलाफ कानून लागू हो गया है. इसके बावजूद ऐसे मामलों पर रोक नहीं लग पा रही है. अब मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में एक शख्स ने अपनी पत्नी को वॉट्सएप पर तीन बार तलाक लिखकर उससे रिश्ता तोड़ लिया.

तीन साल पहले हुई थी शादी :भोपाल के बुधवारा में 25 वर्षीय पीड़ित महिला की शादी तीन साल पहले कारोबारी मसूद अहमद से हुई थी. ससुराल पक्ष की मांग के मुताबिक दहेज भी दिया गया. शादी के कुछ समय बाद ही मसूद अपनी पत्नी से 5 लाख रुपए कैश औैर लाने की मांग करने लगा. मना करने पर पत्नी को ससुराल पक्ष द्वारा प्रताड़ित भी किया जाने लगा.

दहेज की रकम से कारोबार बढ़ाना चाहता था :मसूद का कहना था कि पत्नी अपने पिता से 5 लाख रुपए लेकर आए ताकि वह ये रकम अपने कारोबार में लगा सके. पत्नी ने कहा कि उसके परिजन इतना पैसा देने में समर्थ नहीं है. कहा-सुनी से शुरू होकर मसूद की प्रताड़ना मारपीट तक पहुंच गई. जब मायके वाले यह मांग पूरी नहीं कर सके तो आखिर में महिला को घर से निकाल दिया गया.

Indore Crime News: बीच बाजार पति ने पत्नी को बोला तलाक-तलाक-तलाक, कर्नल के परिवार से हुई धोखाधड़ी

दो साल से मायके में रह रही महिला :ससुराल से निकाले जाने के बाद महिला मायके लौट आई. उसने अपने पति के खिलाफ दहेज प्रताड़ना का केस दर्ज करा दिया. जो फिलहाल अदालत में विचाराधीन है. पिछले करीब दो साल से पति ने उससे संपर्क नहीं किया. बीती 6 फरवरी से मसूद ने उसे फोन करना शुरू किया. वह व्यस्त होने के कारण कॉल नहीं उठा पाई. इसके बाद मसूद ने उसके वॉट्सएप नंबर पर पर तलाक-तलाक-तलाक लिखकर भेज दिया. यह भी लिखा कि आज से सारे रिश्ते खत्म.

शर्मनाक! पत्नी हुई मोटी तो पति ने दे दिया तीन तलाक

मुस्लिम महिला विवाह संरक्षण अधिनियम :महिला ने यह जानकारी अपने परिजन को दी. इसके बाद भोपाल के तलैया थाने में मसूद के खिलाफ FIR दर्ज कराई गई. थाना प्रभारी राकेश साहू ने बताया कि मसूद के खिलाफ मुस्लिम महिला विवाह संरक्षण अधिनियम के तहत केस दर्ज कर लिया है. मामले की जांच जारी है.

Last Updated : Feb 11, 2023, 8:57 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details