भोपाल। राजधानी भोपाल के अशोका गार्डन थाना क्षेत्र अंतर्गत एक गार्ड के साथ बीती रात लूट का मामला सामने आया है. गार्ड एक निजी जगह पर नौकरी करता है, वह जब नौकरी के लिए जा रहा था. पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.
देर रात गार्ड से लूट, मामला दर्ज - क्राइम न्यूज भोपाल
राजधानी भोपाल के अशोका गार्डन में देर रात गार्ड से दो बदमाश मोबाइल और नगदी लूट कर फरार हो गए. पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है.
देर रात गार्ड से लूट
घटना रात 12:00 बजे की है और जब 28 वर्षीय गार्ड श्याम राव ड्यूटी के लिए जा रहा था. उसी दौरान दो बदमाशों ने उसे रोका और उसके साथ छीना झपटी करने लगे. जब उसने कुछ धक्का-मुक्की की तो चाकू से उस पर हमला कर दिया और उसके पास से मोबाइल और नगदी लेकर फरार हो गए. थाना प्रभारी आलोक श्रीवास्तव ने कहा कि सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे है, जिसके आधार पर आरोपियों की तलाश की जाएगी.