भोपाल | राजधानी के आसपास के इलाकों में हो रही लगातार बारिश के चलते भदभदा डैम का जलस्तर बढ़ गया है. स्थिति को देखते हुए मंगलवार देर रात डैम के दो गेट खोले गए. वहीं मौसम विभाग के अनुसार राजधानी में भी हल्की बारिश होने के आसार हैं. यह सिलसिला सितंबर माह के अंत तक चलने की संभावना है.
देर रात खोले गए भदभदा डैम के दो गेट, प्रदेश में अभी भी सक्रिय है मानसून - भदभदा डैम, भोपाल
राजधानी के भदभदा डैम का जलस्तर बढ़ने से मंगलवार रात डैम के दो गेट खोले गए. बता दें कि भोपाल सहित आसपास के इलाकों में रुक-रुककर बारिश का दौर जारी है.
बंगाल की खाड़ी और अरब सागर से मिल रही नमी के कारण राजधानी सहित प्रदेश के कई स्थानों पर हल्की बारिश का दौर जारी है. राजधानी में अभी तक 1710.8 मिलीमीटर बारिश दर्ज हो चुकी है, जो सामान्य से 64 मिलीमीटर अधिक है. वहीं मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि फिलहाल प्रदेश में इसी प्रकार का मौसम बने रहने के आसार नजर आ रहे हैं.
मौसम विभाग के मुताबिक वर्तमान में टर्फ लाइन (द्रोणिका) दक्षिण पश्चिम मध्यप्रदेश से आंध्रा के समुद्री तट तक बना हुआ है. वहीं बंगाल की खाड़ी से बड़े पैमाने पर नमी आ रही है और अरब सागर में कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है, लेकिन इस सिस्टम की सक्रियता से प्रदेश को नमी मिल रही है. सिस्टम की सक्रीयता से गरज चमक के साथ बरसात का सिलसिला जारी है.