मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

नंदूभैया को आखिरी विदाई: पैतृक गांव में होगा अंतिम संस्कार - Nandkumar Singh's funeral

दिवंगत सांसद नंदकुमार सिंह चौहान का अंतिम संस्कार आज बुरहानपुर जिले के उनके पैतृक गांव शाहपुर में किया जाना है, जहां उनका पार्थिव शरीर पहुंच गया है, और लोग उनके अंतिम दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं.

nandkumar chuhan
नंदूभैया को आखिरी विदाई

By

Published : Mar 3, 2021, 6:29 AM IST

Updated : Mar 3, 2021, 10:11 AM IST

भोपाल। मध्य प्रदेश केखंडवा से सांसद नंदकुमार सिंह चौहान का कल दिल्ली में निधन हो गया. उनके निधन की पुष्टी उनके बेटे हर्षवर्धन ने की है. वे काफी दिन से बीमार थे और उनका इलाज दिल्ली के अस्पताल में चल रहा था. ज्यादा सीरियस होने की वजह से उन्हें दिल्ली के मेदांता अस्पताल में शिफ्ट किया गया था. उनका अंतिम संस्कार आज 3 मार्च को बुरहानपुर जिले में स्थित उनके पैतृक गांव शाहपुर में किया जाना है.

नंदूभैया को आखिरी विदाई

शाहपुर पहुंचा नंदकुमार सिंह का पार्थिव शरीर

बीजेपी कार्यालय से उनका पर्थिव शरीर अभी उनके पैतृक गांव शाहपुर पहुंच गया है. जहां लोग उनके अंतिम दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं और उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं.

कल देर रात दिल्ली से भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और सांसद नंदकुमार सिंह चौहान का पार्थिव शरीर स्टेट हैंगर से बीजेपी कार्यालय लाया गया, जहां बीजेपी के सभी बड़े नेताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की.

आज बुरहानपुर में होगा अंतिम संस्कार

सांसद नंदकुमार सिंह चौहान का अंतिम संस्कार आज 3 मार्च को बुरहानपुर में होगा. उन्हें श्रद्धांजलि दी जाएगी. जहां सीएम सहित बीजेपी के तमाम बड़े नेता बुरहानपुर में अंत्येष्टी में मौजूद रहेंगे.

भाजपा कार्यालय लाया गया नंदू भैया का पार्थिव शरीर, CM ने दी श्रदांजलि

गौरतलब है कि सांसद नंदकुमार चौहान का पार्थिव शरीर स्टेट हैंगर से बीजेपी देर रात कार्यालय लाया गया, जहां पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सहित बीजेपी के कई नेता मौजूद रहे.

संगठन के रूप में समाज के हर तबके को जोड़ने का किया काम

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भाजपा कार्यालय में कहा कि कभी सोचा नहीं था कि वे इतने जल्दी अलविदा कह देंगे. नन्दू भैया भाजपा के ऐसे नेता रहे, जिन्होंने एक छोटे से कार्यकर्ता से लेकर विधायक, सासंद, महामंत्री, प्रदेश अध्यक्ष के पद पर रहे. फन्होंने पार्टी के काम को गांव-गांव तक पहुंचने में काम किया था. वह निमाड़ के राजा थे. ऐसे नेता को खोने पर हम सब दुखी है.

कमलनाथ ने भी भाजपा कार्यालय पहुंचकर दी श्रद्धांजलि

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ नंदकुमार चौहान को श्रद्धांजलि देने के लिए बीजेपी कार्यालय पहुंचे, जहां उन्होंने श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि नंदकुमार चौहान ने कई सालों तक सदन में काम किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि परिवार को इस दुखद घड़ी में सहन करने की शक्ति प्रदान करें.

नंदकुमार सिंह की राजनीति की शुरुआत

भाजपा के नेता रहे चौहान ने अपना राजनीतिक जीवन वर्ष 1978 में शाहपुर नगर परिषद से शुरू किया था. उसके बाद वह मध्य प्रदेश विधानसभा में विधायक निर्वाचित हुए तथा वर्ष 1985 से 1996 तक विधायक रहे. वर्ष 1996 में चौहान पहली बार लोकसभा सदस्य के तौर पर निर्वाचित हुए. इसके बाद वह वर्ष 1998, 1999, 2004, और 2014 में भी लोकसभा के लिये निर्वाचित हुए.

Last Updated : Mar 3, 2021, 10:11 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details