भोपाल। राजधानी के लोग अच्छी बारिश की आस लगाए बैठे हैं, मध्य प्रदेश के वासियों को अब बारिश के लिए थोड़ा लंबा इंतजार और करना पड़ सकता है. मौसम विभाग के पहले लगाए अनुमान के मुताबिक 21- 22 जुलाई के आसपास प्रदेश में अच्छी बारिश होने की उम्मीद थी, लेकिन फिलहाल कोई सिस्टम ना बन पाने के चलते मानसून की गतिविधियां कमजोर हो गई है.
प्रदेशवासियों को करना होगा अच्छी बारिश के लिए इंतजार, मौसम विभाग का अनुमान - no rain in mp
आस पास कोई भी बड़ा सिस्टम एक्टिव नहीं होने के चलते यहां बारिश होने के कोई आसार नहीं है वहीं बारिश के लिए लोगों को लंबा इंतजार करना पड़ सकता है.
वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक एस. के. डे. के मुताबिक इस समय प्रदेश के आस पास कोई भी बड़ा सिस्टम एक्टिव नहीं है. इसलिए उम्मीद के मुताबिक बारिश नहीं हो रही है. इसके साथ ही तापमान भी बढ़ा हुआ हैं, लेकिन ऊपर से नीचे तक नमी बनी हुई है जिसके कारण गरज-चमक के साथ थोड़ी बहुत ही सही पर बारिश होने की उम्मीद है. वहीं अनुमान है कि ग्वालियर-चंबल के इलाकों में अच्छी बारिश हो सकती.
राजधानी भोपाल के आसपास के कुछ हिस्सों में गरज चमक के साथ थोड़ी बहुत बारिश हो सकती है,लेकिन अच्छी बारिश के लिए थोड़ा इंतजार करना पड़ सकता है. वहीं थोड़ी बारिश होकर बाद में लंबे समय बारिश ना होने से लोगों को उमस की मार झेलनी पड़ रही है.