भोपाल।डॉ. भीमराव अंबेडकर की 129वीं जयंती पर मंगलवार को दिग्गज गायिका लता मंगेशकर ने उस दौर को याद किया जब उनकी मुलाकात व्यक्तिगत रूप से भारतीय संविधान के रचयिता से हुई थी. गायिका ने मंगलवार को ट्विटर पर बाबा साहेब अंबेडकर को अपनी श्रद्धांजलि दी, उन्होंने लिखा की वो समाज सुधारक भी रहे हैं, जिन्होंने दलित बौद्ध आंदोलन को प्रेरित किया और अछूतों के प्रति सामाजिक भेदभाव के खिलाफ अभियान का नेतृत्व भी किया.
लता मंगेशकर ने बाबा साहेब अंबेडकर को किया याद, जयंती पर दी श्रद्धांजलि - Lata Mangeshkar remembers Babasaheb Ambedkar
बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की 129वीं जयंती पर मंगलवार को दिग्गज गायिका लता मंगेशकर ने उस दौर को याद किया जब उनकी मुलाकात व्यक्तिगत रूप से भारतीय संविधान के रचयिता से हुई थी.
![लता मंगेशकर ने बाबा साहेब अंबेडकर को किया याद, जयंती पर दी श्रद्धांजलि lata mangeshkar](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-6793260-thumbnail-3x2-img.jpg)
लता मंगेशकर ने बाबा साहेब अंबेडकर को किया याद
लता मंगेशकर ने ट्वीट किया, "नमस्कार, भारतीय संविधान के जनक महामानव भारत रत्न डॉ. बाबासाहेब अंबेडकर जी की जयंती पर मैं उनको कोटि-कोटि वंदन करती हूं. मैं उनको प्रत्यक्ष रूप से मिल सकी, ये मेरा सौभाग्य है." इस ट्वीट को अब तक 506 से अधिक बार रीट्वीट किया जा चुका है और 8,299 लाइक मिल चुके हैं.
इस बीच, लता मंगेशकर ने कोविड-19 महामारी के खिलाफ लड़ाई में अपना सहयोग प्रदान करते हुए 25 लाख रुपये महाराष्ट्र मुख्यमंत्री राहत कोष में जमा कराए हैं.