भोपाल। खटलापुरा घाट पर देर रात गणेश विसर्जन के समय नाव पलटने से हुए हादसे में 11 परिवारों के चिराग बुझ गए. यह सभी युवक पिपलानी स्थित सौ क्वॉर्टर के निवासी थे. डूबने से हुई मौत के बाद सभी की अंतिम यात्रा निकलने के दौरान बस्ती में मातम छाया हुआ था और हर तरफ रोने-बिलखने की आवाज सुनाई दे रही थी. बस्ती से 15 साल के नौजवान परवेज का भी जनाजा उठा.
भोपाल नाव हादसा: एक के बाद एक उठी 9 अर्थियां, भोपाल में छाया मातम - मध्यप्रदेश न्यूज
भोपाल के खटलापुरा घाट पर देर रात गणेश विसर्जन के समय नाव पलटने से हुए हादसे में 11 परिवारों के चिराग बुझ गए. डूबने से हुई मौत के बाद सभी की अंतिम यात्रा निकलने के दौरान बस्ती में मातम छाया हुआ था.
एक के बाद एक 9 अर्थियां उठीं
पिपलानी स्थित सौ क्वॉर्टर बस्ती से जब एक के बाद एक 9 अर्थियां उठीं, मातम छा गया. जिस किसी ने भी यह नजारा देखा, तो उसकी आंखें नम हो गईं. आज 9 मृतकों का ही अंतिम संस्कार किया गया, जबकि दो मृतकों का अंतिम संस्कार कल किया जाएगा.
दुःखद हादसे के बाद कई नेता और मंत्री मृतकों के परिजनों को सांत्वना देने भी पहुंचे. शासन ने मृतकों के परिवारों को 11 लाख रुपए की मुआवजा राशि देने का ऐलान किया है. नगर निगम भोपाल ने दो लाख की मुआवजा राशि देने की बात कही है.
Last Updated : Sep 14, 2019, 10:41 AM IST