मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

राजधानी में RSS की बैठक का आज अंतिम दिन, बीजेपी के वरिष्ठ नेता होंगे शामिल

भोपाल में चल रही राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की तीन दिवसीय बैठक का आज अंतिम दिन है. इस बैठक में संघ के पदाधिकारियों समेत बीजेपी के तमाम वरिष्ठ नेता भी शामिल होंगे. जो संघ प्रमुख मोहन भागवत से मुलाकात करेंगे.

last-day-of-rss-meeting-in-bhopal
RSS की बैठक का आज अंतिम दिन

By

Published : Feb 6, 2020, 9:09 AM IST

Updated : Feb 6, 2020, 10:14 AM IST

भोपाल। राजधानी में चल रही आरएसएस की बैठक का आज अंतिम दिन है. जिसमें छतीसगढ़ के पूर्व सीएम रमन सिंह, पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, फग्गन सिंह कुलस्ते शामिल होंगे. फिलहाल शिवराज दिल्ली विधानसभा चुनाव में व्यस्त हैं. वे दोपहर तक अपनी रैलियोंं को खत्म कर भोपाल पहुंचेंगे और संघ प्रमुख मोहन भागवत से मुलाकात करेंगे.

बीते दिन मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ के आनुषांगिक संगठनों की समन्वय बैठक हुई थी. जिसमें मध्य क्षेत्र के सभी 34 आनुषांगिक संगठन के पदाधिकारी शामिल हुए. जिनमें बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह, केंद्रीय मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल, केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते, बीजेपी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रभात झा, राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय, पूर्व मंत्री नरोत्तम मिश्रा, नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव और संगठन महामंत्री सुहास भगत समेत कई बड़े नेता शामिल हुए.

संघ की बैठक के पहले और दूसरे दिन संघ प्रमुख मोहन भागवत ने मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के जिला और विभाग प्रचारकों के साथ चर्चा की. बैठक में सीएए, राम मंदिर और गौ-सेवा समेत कई और अहम मुद्दों पर चर्चा हुई. सूत्रों के मुताबिक संघ, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में सीएए के पक्ष में माहौल बनाने के लिए काम करेगा. संघ प्रचारक सीएए पर जनसमर्थन जुटाने के लिए सभाएं और गांव स्तर तक संपर्क अभियान भी चलाएंगे.

Last Updated : Feb 6, 2020, 10:14 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details