भोपाल।भोपाल में बढ़ते कोरोना मरीजों को देखते हुए 10 दिन का लॉकडाउन किया गया था, जिसका आज आखिरी दिन है. रक्षाबंधन के त्योहार को देखते हुए आज पुलिस ने अपना चेकिंग अभियान और तेज कर दिया है. पुलिस हर आने-जाने वाले लोगों से पूछताछ कर रही है और जो बिना काम के घर से बाहर निकल रहा है उस पर कार्रवाई की जा रही है.
भोपाल में लॉकडाउन का आज अंतिम दिन, बिना काम बाहर निकले पर पुलिस कर रही कार्रवाई - Rakshabandhan Bhopal
राजधानी में 3 अगस्त तक रहने वाले लॉकडाउन का आज आखिरी दिन है. आज रक्षाबंधन भी है और इस मौके पर किसी भी तरह की छूट नहीं दी गई. ऐसा पहली बार हो रहा है जब त्योहार पर सभी दुकानें बंद हैं और लोग घरों में कैद हैं. पढ़िए पूरी खबर..
कोरोना के बढ़ते मरीजों को देखते हुए भोपाल में दस दिन का लॉकडाउन किया गया था. जिसका कुछ हद तक असर भी देखने को मिला है. पिछले 3 दिन में जो आंकड़े कोरोना वायरस के सामने आए हैं वो प्रशासन और सरकार के लिए राहत की खबर है. पिछले 3 दिन में डेढ़ सौ के आसपास मरीज सामने आ रहे हैं, जो पहले दो सौ के पार आ रहे थे.
लॉकडाउन बढ़ेगा कि नहीं इस पर अभी प्रशासन की तरफ से कोई आदेश नहीं आया है, लेकिन गृह मंत्री नरोत्तम ने पहले ही साफ कर दिया है कि फिलहाल लॉकडाउन बढ़ाने की कोई चर्चा नहीं है, यानी कल से भोपाल पहले की तरह सरकार की गाइडलाइन के तहत खुल सकता है.