भोपाल। चुनाव प्रचार के आखिरी दिन साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने 501 पंडितों के साथ भोपाल के दुर्गा मंदिर में सुंदरकांड का पाठ किया. साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने दुर्गा माता मंदिर में भजन गाया और पंडितों के साथ सुंदरकांड का पाठ कर आरती भी की. साध्वी प्रज्ञा का कहना है कि मुझे बेहद खुशी है कि मेरे समर्थन में ब्राह्मणों ने सुंदरकांड का पाठ किया. मुझे जैसे ही इस विषय में जानकारी लगी सारा काम छोड़कर सबसे पहले में मंदिर पहुंची. उनका कहना है कि धर्म की जय हो अधर्म का नाश करने के लिए मंदिर में सुंदरकांड किया गया.
चुनाव प्रचार के आखिरी दिन साध्वी प्रज्ञा ने झोंकी ताकत, 501 पंडितों के साथ किया सुंदरकांड का पाठ
चुनाव प्रचार के आखिरी दिन साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने पूरी ताकत लगा दी. भोपाल के दुर्गा मंदिर में साध्वी प्रज्ञा 501 पंडितों के साथ सुंदरकांड का पाठ किया
बात दें 12 मई को मध्यप्रदेश में तीसरे चरण के चुनाव के लिए मतदान होना है. इसके लिए आज 5:00 बजे के बाद चुनाव प्रचार थम गया. चुनाव प्रचार के आखिरी दिन राजधानी में दोनों दलों के प्रत्याशियों ने पूरी ताकत लगा दी. जहां दिग्विजय सिंह 45 डिग्री टेंपरेचर में गिलियों में लोगों से जनसंवाद कर वोट करने की अपील की. वहीं साध्वी प्रज्ञा ने भोपाल के दुर्गा मंदिर में 501 पंडितों के साथ सुंदरकांड का पाठ कर रही हैं.
सुंदरकांड से पहले साध्वी प्रज्ञा ने शहर में जनता से जनसंपर्क किया. इस दौरान उनके साथ बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रभात झा भी मौजूद रहे. इसके बाद साध्वी प्रज्ञा मंदिर और मठों में भी भगवान से जाकर जीत का आशीर्वाद मांगा. साथ ही प्रज्ञा ठाकुर ने भोपाल लोकसभा सीट पर ऐतिहासिक जीत का दावा किया.