भोपाल। प्रदेश के शासकीय कॉलेजो में पीजी फाइनल ईयर के छात्रों के लिए फीस जमा करने की आखरी तारीख मंगलवार तक थी. आखिरी दिन हजारों छात्रों ने पीजी के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया, वहीं यूजी के छात्रों को 19 सितंबर तक का समय दिया गया है, वे 19 सिंतबर तक फीस जमा कर सकते हैं.
उच्च शिक्षा विभाग ने कोरोना संक्रमण को देखते हुए छात्रों को एडमिशन में छूट दी है. जो छात्र पहली किश्त पूरी नहीं दे सकते वह छात्र 1000 रुपये जमा कर एडमिशन ले सकते हैं. इसके लिए उच्च शिक्षा विभाग ने एडमिशन के आखरी दिन को लेकर आदेश जारी किया था. यही वजह है कि मंगलवार को शासकीय कॉलेजो में एडमिशन के आखरी दिन तक बड़ी संख्या में छात्रों ने 1000 रुपये जमा कर एडमिशन के लिए दाखिला लिया.
कोरोना संक्रमण के बीच प्रदेश के शासकीय कॉलेजो में आज एडमिशन प्रक्रिया पूरी की गई. संक्रमण के चलते इस साल कॉलेजों में एडमिशन प्रक्रिया देरी से शुरू हुई और छात्रों के लिए 3 बार एडमिशन की तारीख भी बढ़ाई गई. बावजूद इसके पीजी कोर्स में 50 सीटें अब भी खाली हैं.