मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

फ‍िर वेंटिलेटर पर शिफ्ट किए गए एमपी के राज्यपाल लालजी टंडन, हालत स्थिर - Governor Lalji Tandon's health deteriorated

मेदांता अस्पताल में भर्ती मध्य प्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन के स्वास्थ्य का मेडिकल बुलेटिन अस्पताल द्वारा जारी किया गया है. इसमें कहा गया है कि टंडन की हालत स्थिर है. लेकिन बाईपैप वेंटिलेटर पर उनकी स्थिति खराब होने के बाद दोबारा उन्हें क्रिटिकल वेंटिलेटर पर शिफ्ट कर दिया गया है.

Medanta Hospital of Lucknow
लखनऊ का मेदांता अस्पताल

By

Published : Jun 29, 2020, 8:27 PM IST

Updated : Jun 29, 2020, 9:05 PM IST

लखनऊ/भोपाल।लखनऊके मेदांता अस्पताल में भर्ती मध्य प्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन के स्वास्थ्य का मेडिकल बुलेटिन अस्पताल द्वारा जारी किया गया है. इसमें कहा गया है कि लालजी टंडन की हालत स्थिर है. लेकिन बाईपैप वेंटिलेटर पर उनकी स्थिति खराब होने के बाद दोबारा उन्हें क्रिटिकल वेंटिलेटर पर शिफ्ट कर दिया गया है.

लालजी टंडन का हेल्थ बुलेटिन

प्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन मेदांता अस्पताल में भर्ती हैं और लंबी बीमारी की वजह से उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया है. अस्पताल द्वारा हर रोज उनके स्वास्थ्य के बारे में मेडिकल बुलेटिन जारी किया जाता है. जिसमें उनके स्वास्थ्य की जानकारी दी जाती है.

मेदांता अस्पताल द्वारा 29 जून को जारी किए गए मेडिकल बुलेटिन के अनुसार लालजी टंडन की हालत स्थिर है. लंबी बीमारी के कारण उन्हें कोमोरबिडिटीज की समस्या हो रही है. 27 जून को उन्हें प्रेशर में ऑक्सीजन देने के लिए बाई-पैप मशीन पर रखा गया. मगर, इस मशीन पर उन्हें राहत नहीं मिली.

लिहाजा सोमवार को फिर से राज्यपाल को क्रिटिकल केयर वेंटिलेटर पर शिफ्ट कर दिया गया है. मेडिकल डायरेक्टर डॉ. राकेश कपूर के मुताबिक राज्यपाल की कोमोर्बिटीज व न्यूरो मस्कुलर की समस्या है. खुद सांस लेने में दिक्कत हो रही है. ऐसे में फिर से वेंटिलेटर पर शिफ्ट कर दिया गया है. बता दें कि लालजी टंडन की तबीयत बिगड़ने पर उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल को मध्य प्रदेश के राज्यपाल का अतिरिक्त कार्यभार भी सौंपा गया है.

Last Updated : Jun 29, 2020, 9:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details