मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

नौकरी की मांग को लेकर आंदोलन, युवा का आक्रोश बना सरकार की मुसीबत - Youth are agitating for job demands

प्रदेश में सरकारी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले युवाओं को नौकरी की चिंता अब इस हद तक ले आई है कि युवा रोजगार मांगने के लिए सड़क पर उतर आए हैं. पिछली नौकरियों की ज्वॉइनिंग भी नहीं हुई है, जिससे कई छात्रों में आक्रोश है. बेरोजगार युवा संघ के अध्यक्ष दिनेश चौहान का कहना है कि संघ से करीब 40 लाख से ज्यादा छात्र जुड़े हैं, सरकार यदि कोई ठोस कदम नहीं उठाती तो उपचुनाव में इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा.

Job demand
नौकरी की मांग

By

Published : Sep 8, 2020, 10:01 PM IST

Updated : Sep 9, 2020, 7:33 AM IST

भोपाल। प्रदेश में लाखों युवा बेरोजगार भटक रहे हैं. युवाओं का आक्रोश सरकार के लिए मुसीबत बन गया है. प्रदेश में सरकारी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले युवाओं को नौकरी की चिंता अब इस हद तक ले आई है कि युवा रोजगार मांगने के लिए सड़क पर उतर आए हैं. पिछले चार साल से सरकारी परीक्षाओं के लिए भर्ती नहीं निकली है, ऐसे में जो युवा सालों से परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं, वे ओवर ऐज हो गए हैं और यही डर युवाओं को अपनी मांगों के लिए आंदोलन करने को मजबूर कर रहा है.

नौकरी की मांग

प्रदेश में 2017 में एमपी पुलिस भर्ती निकली थी, 3 साल बाद युवा दोबारा भर्ती की मांग कर रहे हैं. इसी तरह शिक्षक भर्ती परीक्षा 2018 में पास हुए अभ्यर्थी की दो साल बीत जाने के बाद भी जॉइनिंग नहीं हुई है. सहकारिता विभाग में कनिष्ठ संविदा विक्रेता जूनियर सैल्समेन के लिए भी 2018 में भर्ती निकाली गई थी, जिसमें एक लाख से ज्यादा युवाओं ने आवेदन किया था, परिणाम एक साल बाद आया और पास हुए छात्रों को अभी तक नौकरी नहीं मिली है. इसका ताजा उदाहरण 4 सितंंबर को देखने को मिला, जब नौकरी की मांग कर रहे युवाओं पर लाठियां बरसाई गई थीं.

उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव का कहना है कि उनकी सरकार में ज्यादा पद निकाले और भर्तियां की हैं. करीब 900 अतिथि विद्वानों को इसी महीने ज्वाइनिंग दी जाएगी. बेरोजगार युवा संघ के अध्यक्ष दिनेश चौहान ने बताया कि इस संघ का गठन साल 2019 में हुआ और आज लाखों युवा इस संगठन से जुड़े हुए है. इस संगठन में विभिन्न परीक्षाओं की तैयारी करने वाले छात्र शामिल हैं, जिनकी एक ही मांग है रोजगार.

दिनेश चौहान का कहना है कि अगर सरकार ने इस साल नौकरियां नहीं निकालीं तो जिन पर लाठियां चलाई जा रही हैं वे आगे भी अपनी मांगों पर अड़े रहेंगे. आंदोलन जारी रखेंगे, जिसका खामियाजा सरकार को उप चुनाव में भुगतना पड़ सकता है. बता दें कि प्रदेश के 40 लाख से ज्यादा युवा बेरोजगार संघ से जुड़े हैं.

Last Updated : Sep 9, 2020, 7:33 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details