भोपाल।उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में हुई हिंसा के बाद राजनीति गरमा गई है. राजनीतिक पार्टियों ने योगी सरकार और भाजपा पर निशाना साधना शुरू कर दिया है. मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने खीरी विवाद को लेकर अपने ऑफिशियल एकाउंट से एक के बाद एक कई ट्वीट किये. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में आखिर क्या हो रहा है, वहां लोकतंत्र और आजादी दोनों संकट में क्यों हैं.
कमलनाथ ने खीरी हिंसा को बताया विभत्स
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भाजपा सरकार पर सवाल दागते हुए कहा कि आखिर कब तक किसानों का भाजपा सरकार में यूं ही दमन होता रहेगा. तीन कृषि कानून को लेकर उन्होंने कहा कि कब यह काले कानून वापस होंगे और कब यह सरकार किसानों के साथ न्याय करेगी. लखीमपुर खीरी में किसान को गोली लगने को लेकर उन्होंने कहा कि उत्तरप्रदेश के लखीमपुर खीरी में गाड़ी तले किसानों को रौंदने की घटना बेहद विभत्स व निंदनीय है. हादसे में कई किसानों की मौत हो गई है. वहीं कई लोग घायल भी हुए हैं.
उत्तर प्रदेश में लोकतंत्र को लेकर कमलनाथ ने उठाए सवाल
बता दें कि केंद्र सरकार द्वारा लाए गए तीन कृषि कानूनों को लेकर देशभर के साथ मध्य प्रदेश में भी विरोध होता रहा. जिस पर कांग्रेस किसानों का समर्थन करते हुए भाजपा सरकार को घेरती रही है. लखीमपुर खीरी में हुए विवाद को लेकर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने योगी सरकार को आड़े हाथों लिया है और उत्तर प्रदेश में लोकतंत्र को लेकर सवाल उठाए हैं.