भोपाल।कांग्रेस विधायक लाखन सिंह ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के जन्मदिन के अवसर पर उन्हें बधाई देते हुए कहा कि वह शतायु व दीर्घायु हों. लेकिन यह जरूरी है कि वह प्रदेश के लोगों को एक नजर से देखें पक्ष विपक्ष की बात ना करें. दलगत राजनीति की बात करते हुए उन्होंने अपने साथ खड़े विधायक की ओर इशारा करते हुए बताया कि यह डबरा के विधायक हैं, डबरा से लगा हुआ इनका क्षेत्र है. एक दिन थाना प्रभारी के यहां भंडारे में चले गए. शाम को ही थाना प्रभारी को हटा दिया.
भाजपा सरकार प्रदेश में क्या संदेश देना चाहती है. मेरे यहां भी कार्यकर्ताओं पर 452, 302 का झूठा मुकदमा दर्ज किया. राजनीति में पहली बार किस तरह के कार्य किए जा रहे हैं जो कि अच्छा संदेश नहीं है. आगामी नगरीय निकाय चुनाव पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि जो लोग कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में गए हैं. उनके ट्रेनिंग कैंप वह लोग काम कर रहे हैं, लेकिन जिन लोगों का जीवन कांग्रेस में हो गया वह ट्रेनिंग में जाकर कितना सीख पाएंगे. उनके हिसाब से चल पाएंगे. नगरीय निकाय के लिए कांग्रेस पूरी तरह तैयारी में है. हर पोलिंग बूथ पर मैनेजमेंट में कार्यकर्ता लगे हुए हैं. आगामी नगरीय निकाय चुनाव के परिणाम कांग्रेस के पक्ष में रहेंगे.