भोपाल।मध्यप्रदेश सरकार 8 अप्रैल को लाड़ली लक्ष्मी योजना 0.2 को लांच करने जा रही है. इसके लिए पूरे प्रदेश में कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. मां तुझे सलाम कार्यक्रम में बच्चियां को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि प्रदेश की बेटियों के लिए मुफ्त पढ़ाई ही काफी नहीं है. उनके आगे के भविष्य को सुरक्षित करना भी जरूरी है. इसके लिए 8 अप्रैल को प्रदेश भर में कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे.
सीएम बोले-मैं रोज मां दुर्गा की पूजा करता हूं :मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मां तुझे सलाम कार्यक्रम को फिर से शुरू करने के लिए लाड़ली लक्ष्मी को ही भेजने का निर्णय लिया है. सीएम ने कहा कि मैं हर रोज मां दुर्गा की उपासना करता हूं. उनकी आंखों में देखकर बात करता हूं. आज मुझे मां दुर्गा में लाड़ली लक्ष्मी ही दिखाई दी. सीएम ने कहा कि बाघा बार्डर और लौंगेवाला पोस्ट से लौटते समय सीमा की मिट्टी भी लेकर आना और अपने गांव और शहर के लोगों को उससे तिलक करना और अपनी यात्रा के बारे में बताना.