भोपाल।लाडली लक्ष्मी उत्सव के तहत मुख्यमंत्री निवास में हुए कार्यक्रम में शिवराज सिंह चौहान ने बेटियों का स्वागत करते हुए कहा कि मध्यप्रदेश में लाडली लक्ष्मी योजना 16 साल की हो गई है और ऐसे में जिन बेटियों को जन्म के साथ देखा था अब वह शिक्षा प्राप्त कर रही हैं. इस मौके पर सीएम ने ऐलान किया कि राज्य सरकार अपनी लाडली लक्ष्मी योजना के तहत इंजीनियरिंग, लॉ, आईआईटी और मेडिकल कॉलेजों में पढ़ने वाली छात्राओं की फीस जमा करेगी.
बेटी होंगी लखपति:शिवराज ने कहा कि 2007 में इस योजना को हमने आज ही के दिन 2 मई को शुरू किया था, क्योंकि हमारे समाज में बेटियों को बोझ समझा जाता था और जब बेटी पैदा होती थी तो लोगों के चेहरे उतर जाते थे. इसलिए केवल बेटे ही पैदा होने लगे, एक समय मध्यप्रदेश में 1000 बेटों पर 911 बेटियां थी. शिवराज ने कहा कि बेटा बेटी में फर्क शुरू से होता आया है. शिवराज ने सवाल किया कि बेटी नहीं बचाओगे तो बहू कहां से लाओगे. शिवराज ने कहा कि मैं हमेशा कहता हूं कि बेटी जीवन भर अपने मां-बाप का ध्यान रखती है.