भोपाल। शनिवार को राजधानी भोपाल में लाडली बहना योजना के लिए फॉर्म भरने आई महिलाओं को सर्वर डाउन होने की वजह से परेशानी झेलनी पड़ी. उन्हे खाली हाथ ही वापस लौटना पड़ा.महिलाओं के हित में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की लाडली बहना योजना के फॉर्म शनिवार से भरे जा रहे थे. मध्य प्रदेश के हर जिलें में वार्ड कार्यालय से लेकर आंगनबाड़ी तक इसके लिए बाकायदा कैंप लगाकर अभियान चलाया जा रहा था. सुबह से इन कैंपों और वार्ड कार्यालय पर महिलाओं की खासी भीड़ भी देखी जा रही थी. चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग भी महिलाओं के फॉर्म भरते हुए कैंप में नजर आए लेकिन दोपहर आते-आते भीड़ तो इतनी ही रही पर लाडली बहना के फॉर्म नहीं भरा पाए. दरअसल सर्वर खराब होने के चलते यह स्थिति बन गई है.
खाली हाथ लौटी महिलाएं: वार्ड कार्यालय में पहुंची महिलाएं इसको लेकर परेशान नजर आए आईं.महिलाओं का कहना था कि वे सुबह से यहां मौजूद है लेकिन जब इनका नंबर आया तब सर्वर खराब होने की जानकारी उन्हें मिली है. ऐसे में अब महिलाओं को बोला जा रहा है कि सोमवार को ही फॉर्म भरने आना है. इस मामले में वार्ड कार्यालय पर बैठे अधिकारियों का कहना है कि नगर निगम कमिश्नर केवीएस चौधरी की ओर से निर्देश मिले हैं कि अब सभी फॉर्म सोमवार से भरे जाएंगे क्योंकि सर्वर खराब होने के चलते ऑनलाइन फॉर्म नहीं भर पा रहे हैं. इस वजह से यह पूरी प्रक्रिया अब सोमवार से होगी.