मध्य प्रदेश

madhya pradesh

बाबा महाकाल के लड्डू प्रसादी को मिली हाईजीन में 5 स्टार रेटिंग, FSSAI ने किया था सर्वे

By

Published : Aug 14, 2021, 6:22 PM IST

Updated : Aug 14, 2021, 11:04 PM IST

बाबा महाकाल मंदिर की लड्डू प्रसादी को फाइव स्टार हाईजीन रेटिंग मिली है. भारत सरकार की संस्था FSSAI की तरफ से किए गए ऑडिट में ये रैकिंग मंदिर को दी गई है.

laddu prasadi of mahakal temple
लड्डू प्रसादी को हाईजीन में 5 स्टार रेटिंग

भोपाल/उज्जैन।बाबा महाकाल मंदिर की लड्डू प्रसादी को फाइव स्टार हाईजीन रेटिंग मिली है. भारत सरकार की संस्था FSSAI (फूड सेफ्टी एंड स्टैंडर्ड अथॉरिटी ऑफ इंडिया) की तरफ से कराए गए ऑडिट में मंदिर को यह हाईजीन रेटिंग दी गई. बाबा महाकाल का दरबार फाइव स्टार हाईजीन रेटिंग पाने वाला देश का पहला मंदिर है. इसी प्रकार महाकाल मंदिर के निशुल्क अन्न क्षेत्र का भी अधिकारियों ने निरीक्षण किया. अन्न क्षेत्र को हाईजीन में प्रदेश में पहला और देश में तीसरा स्थान मिला है.

महाकाल मंदिर में हंगामा: कभी श्रद्धालुओं तो कभी नेताओं के कारण मंदिर में नियमों का उल्लंघन, प्रशासन मौन

शुद्ध देसी घी और ड्रायफ्रूटस से बनाए जाते हैं लड्डू

प्रसादी की शुद्धता के लिए दाल खरीद कर बेसन तैयार किया जाता है. कर्मचारियों के मेडिकल चेकअप कराए जाते हैं. रेगुलर पेस्ट कंट्रोल किया जाता है. कर्मचारियों को खाद्य स्वच्छता और निर्माण की ट्रेनिंग दी जाती है. कर्मचारियों द्वारा लड्डू प्रसाद के निर्माण पैकिंग के दौरान हेड कैप, ग्लव्स, आदि पहन कर ही काम किया जाता है.

Last Updated : Aug 14, 2021, 11:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details