मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

राजधानी में 'एंफोटरइसिन बी' का भारी टोटा, भटक रहे मरीज के परिजन - राजधानी में 'एंफोटेरेसिन बी' का भारी टोटा

राजधानी भोपाल में ब्लैक फंगस का कहर बढ़ रहा है. लगातार कोरोना संक्रमण के बाद इस बीमारी से जूझ रहे हैं. वहीं सरकार ने इसके इलाज में जिस एंटी फंगल इंजेक्शन 'एंफोटेरेसिन बी' इंजेक्शन को लगाने की अनुमति दी है. वह मरीजों को पर्याप्त मात्रा में नहीं मिल रहे हैं. यह हाल राजधानी का है. ऐसे में प्रदेश में हालात ओर भी बदत्तर हो सकते है.

Can't find black fungus injection
राजधानी में ब्लैक फंगस के इंजेक्शन का टोटा

By

Published : May 18, 2021, 9:12 AM IST

भोपाल।प्रदेश में ब्लैक फंगस (म्यूकर माइकोसिस) के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. इससे होने वाले संक्रमण से बचाव की तैयारियों में सरकार जुटी है, ब्लैक फंगस के इलाज में कारगर एंटी फंगल इंजेक्शन एंफोटरइसिन बी की आपूर्ति और वितरण को लेकर निगरानी के आदेश भी जारी हो चुके हैं जिससे यह दवा सीधे तौर पर अस्पतालों को ही मिलेगी, दवा विक्रेताओं को यह इंजेक्शन नहीं मिल सकेंगे, जिससे कालाबाजारी और मुनाफाखोरी जैसी गतिविधियों पर अंकुश लगेगा लेकिन इस दवा की आपूर्ति अब भी मांग के लिहाज से पूरी नहीं हो पा रही है, सरकार ने राजधानी के हमीदिया अस्पताल में इंजेक्शन 'एंफोटरइसिन बी' के लिए हेल्प डेस्क शुरू कर दी है अब यहां से तमाम अस्पतालों में भर्ती मरीजों को यह इंजेक्शन मिल रही है, अस्पताल प्रबंधन और उसके इलाज की रिपोर्ट के आधार पर गांधी मेडिकल कॉलेज से अप्रूवल मिल रहा है, इसके बाद ही मरीजों को इंजेक्शन पहुंचाए जा रहे हैं.

राजधानी में ब्लैक फंगस के इंजेक्शन का टोटा

4-6 की जरूरत, मिल रहे सिर्फ 2 इंजेक्शन

गफलत यह है कि मरीजों को उनके इलाज के लिए उस मात्रा में इंजेक्शन प्राप्त नहीं हो रहे हैं, जितनी उनको जरूरत है, ब्लैक फंगस की बीमारी से जूझ रहे अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती मरीजों को 4 से 6 इंजेक्शन का डोज यानी 200 एमजी से लेकर 300 एमजी दवा प्रतिदिन लग रही है, लेकिन हमीदिया के स्टोर सेंटर से उन्हें केवल 100 एमजी यानी कि 2 इंजेक्शन मिल पा रहे हैं, मरीज के अटेंडर गांधी मेडिकल कॉलेज के डीन ऑफिस आकर दस्तावेज जमा करते हैं, यहां से उन्हें केवल 2 इंजेक्शन प्राप्त करने की परमिशन मिल रही है, मजबूरी में मायूस होकर मरीज के परिजनों को संतुष्ट होकर लौटना पड़ रहा है. इस मामले में स्वास्थ्य अधिकारियों का कहना है शासन द्वारा जितनी मात्रा में इंजेक्शन उपलब्धत कराया जा रहा है, उसी आधार पर हम वितरण कर पा रहे हैं, ऐसे में उन मरीजों को स्वास्थ्य संबंधी परेशानियां आ सकती हैं. जो ब्लैक फंगस से गंभीर रूप से संक्रमित हैं. जिन्हें रोजाना 4 या 6 एंफोटेरेसिन बी इंजेक्शन लगाए जाने की जरूरत है. शासन द्वारा की गई यह व्यवस्था मरीजों तक पुख्ता इलाज पहुंचाने में नाकाम साबित हो रही है. जिससे ब्लैक फंगस पर काबू पाने के दावे पूरे होते नहीं दिख रहे हैं

4,792 का एक इंजेक्शन, कालाबाजारी पर लगेगा अंकुश

म्यूकर माइकोसिस यानी ब्लैक फंगस के उपचार के लिए एंफोटरइसिन बी-50 एमजी इंजेक्शन उपयोगी बताया जाता है जिसकी कमी सामने आ रही थी. साथ ही इसकी कालाबाजारी भी बढ़ रही थी. अस्पतालों में इलाज करा रहे मरीजों का कहना है उन्हें दवा बाजार में ढूंढने पर भी इंजेक्शन नहीं मिल रहा था. जबकि ब्लैक में 7 से 8 हजार कीमत का यह इंजेक्शन 10 हजार तक मिल रहा था. लेकिन शासन के नए आदेश अनुसार अब एंफोटरइसिन बी-50 एमजी इंजेक्शन 4,792 कीमत में मिल रहा है. जिसे हमीदिया के मेडिकल स्टोर से दिया जा रहा है. गांधी मेडिकल कॉलेज के डीन ऑफिस से परमिशन लेने के बाद स्टोर से पैसे जमा कर के खरीदा जा रहा है. इस लिहाज से मरीजों को काफी राहत मिल रही है परिजन सीधे तौर पर अस्पताल आकर इंजेक्शन प्राप्त कर रहे हैं. इससे पहले मरीजों को इस इंजेक्शन के लिए परेशान होना पड़ रहा था. यहां तक की तय कीमत से अधिक दाम चुकाने के बाद भी यह दवा नहीं मिल पा रही थी.

रेमडेसिविर के बाद 2 और इंजेक्शन बाजार से गायब! ब्लैक फंगस के इलाज में काम आते हैं यह इंजेक्शन

हमीदिया में आए 300 इंजेक्शन, बाहर सिर्फ 80 पहुंचे

गांधी मेडिकल कॉलेज के डीन डॉक्टर जितेन शुक्ला ने बताया सोमवार को शासन द्वारा आदेश जारी होने के बाद हमीदिया अस्पताल में 300 एंफोटरइसिन बी-50 एमजी इंजेक्शन पहुंचाए गए हैं इनमें से 80 इंजेक्शन निजी अस्पतालों में भर्ती ब्लैक फंगस के मरीजों के लिए उपलब्ध कराए जा रहे हैं बाकी 220 इंजेक्शन हमीदिया अस्पताल में भर्ती मरीजों के इलाज में उपयोग किए जाएंगे, ऐसे में उन मरीजों को परेशानी हो रही है जिन्हें हमीदिया से बाहर इलाज करवाना पड़ रहा है साथ ही जिन मरीजों को 4 से 6 इंजेक्शन रोज लगना है उन्हें केवल दो इंजेक्शन ही मिल पा रहे हैं इससे उनका सही इलाज भी नहीं हो पा रहा है.

प्रदेश में आए 2 हजार इंजेक्शन

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एंफोटरइसिन बी-50 एमजी इंजेक्शन के लिए केंद्र सरकार से 24 हजार इंजेक्शन की डोज आवंटन के लिए पत्र लिखा है, इसके साथ ही 2000 इंजेक्शन गुजरात से भी मंगाए जा रहे हैं. जानकारी के अनुसार सोमवार तक सिर्फ 2 हजार इंजेक्शन ही पहुंचे थे इनमें से 300 इंजेक्शन गांधी मेडिकल कॉलेज को दिए गए हैं इसके अलावा इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर में एंफोटरइसिन बी-50 एमजी इंजेक्शन पहुंचाए गए हैं. इसलिए अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती मरीजों के लिए इंजेक्शन की मांग के हिसाब से आपूर्ति नहीं हो पा रही है.

बढ़ सकती है इंजेक्शन की किल्लत

सरकार दावा कर रही है ब्लैक फंगस के इलाज में कोई कमी नहीं बरती जाएगी, आदेश भी जारी हो गए हैं. लेकिन मांग के लिहाज से आज भी आपूर्ति की कमी बनी हुई है हमीदिया के अलावा भोपाल के अलग-अलग अस्पतालों में लगातार ब्लैक फंगस के मरीजों की संख्या बढ़ रही है. ऐसे में जिस हिसाब से इंजेक्शन मिल रहे हैं. इससे अंदाजा लग रहा है की एंफोटरइसिन बी-50 एमजी इंजेक्शन की किल्लत बढ़ सकती है, क्योंकि अधिकारियों की मानें तो गांधी मेडिकल कॉलेज मैं ब्लैक फंगस इलाज के लिए खोली गई यूनिट मैं ही लगातार मरीज बढ़ रहे हैं, अभी तक दो वार्ड तैयार किए जा चुके हैं, जहां पर ब्लैक फंगस के करीब 50 मरीज भर्ती हैं, शासन से जो भी इंजेक्शन आ रहे हैं उनमें से अधिकांश इंजेक्शन हमीदिया के मरीजों को ही दिए जा रहे हैं. ऐसे में अन्य अस्पतालों में भर्ती ब्लैक फंगस के मरीजों को एंफोटरइसिन बी इंजेक्शन मिलना मुश्किल लग रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details