नासिक/भोपाल।कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए पूरे देश में लॉकडाउन किया गया है. जिसके तहत एयरलाइंस, बस सेवा, रेलवे सेवाओं के साथ-साथ निजी सेवाओं को बंद कर दिया गया था. लॉकडाउन के कारण मुंबई और पुणे में कई राज्यों के मजदूर फंसे हुए थे. शुक्रवार की शाम महाराष्ट्र प्रशासन ने मध्य प्रदेश के 300 से ज्यादा मजदूरों को ट्रेन से भोपाल रवाना किया.
नासिक से स्पेशल ट्रेन के जरिए भोपाल के लिए रवाना हुए 300 से ज्यादा मजदूर - bhopal news
महाराष्ट्र में फंसे मध्यप्रदेश के करीब 300 से ज्यादा मजदूरों को राज्य शासन ने नासिक से स्पेशल ट्रेन के जरिए भोपाल के लिए रवाना किया.
शुक्रवार को महाराष्ट्र शासन-प्रशासन ने 6 कोच वाली स्पेशल ट्रेन के जरिए मध्य प्रदेश के मजदूरों को भोपाल के लिए रवाना किया. इस दौरान एक बोगी में सिर्फ 54 यात्री ही हैं. इस ट्रेन में मजदूरों के लिए भोजन की व्यवस्था भी की गई है, जो नासिक रोड रेलवे स्टेशन से सीधे भोपाल जाएगी.
बता दें, महाराष्ट्र में कई राज्यों के फंसे मजदूरों के लिए आश्रय शिविर में रहने की व्यवस्था की गई थी. इस दौरान कई मजदूर पैदल ही अपने गंतव्य के लिए निकल पड़े थे, जिनमें से कुछ मजदूरों को पुलिस ने इगतपुरी चेक पोस्ट पर हिरासत में ले लिया था.