भोपाल। कोरोना संक्रमण की जानलेवा दूसरी लहर में लोगों को हर तरफ से मार पड़ी है. कोरोना संक्रमण के बढ़ने से शहरों में कई पाबंदियां लगाई गई हैं, जिससे लोगों का कामकाज ठप हो गया है और लाखों लोग बेरोजगारी के कगार पर खड़े हो गए हैं. कोरोना काल में सबसे अधिक मार शहरों में रहने वाले दिहाड़ी मजदूरों पर पड़ी है, इन लोगों को सामने पिछले वर्ष भी रोटी का संकट खड़ा हुआ था और एक बार फिर इनके सामने ऐसी ही स्थिति पैदा हो गई है. अब शहरों में अधिकाश दफ्तर, कंपनियां, दुकानें, होटल, रेस्टोरेंट में काम कम होने से लोग अपने-अपने गांवों की ओर पलायन करने लगे हैं.
- दर-दर की ठोकरें खाते मजदूर
इस त्रासदी में शहरों से पलायन कर रहे लोग बसों और रेलगाड़ियों से अपना सफर तय कर रहे हैं. शहरों से पलायन करने वाले मजदूर बताते हैं कि वह जहां काम करते हैं, वहां सब बंद पड़ा है. उनके रहने-खाने की व्यवस्था चौपट हो चुकी है, पिछली बार भी ऐसा ही हुआ था, सब दर-दर की ठोकरें खाकर मुश्किल से अपने घर पहुंचे थे. इसलिए पिछले साल के हालात को देखते हुए वह घर निकल रहे हैं.