भोपाल। राजस्थान के भीलवाड़ा में मध्यप्रदेश के कई मजदूर करीब दो माह से फंसे हुए थे, लेकिन मध्यप्रदेश सरकार से उन्हें कोई मदद नहीं मिल रही थी. इनमें से कुछ शाजापुर जिले के कालापीपल के निवासी हैं. इन मजदूरों ने कालापीपल से कांग्रेस विधायक कुणाल चौधरी से घर वापस बुलाने को लेकर मांग की, जिसके बाद कांग्रेस विधायक ने अपनी विधानसभा समेत प्रदेश के अन्य जिलों के लोगों को वापस उनके घर पहुंचा दिया.
कांग्रेस विधायक कुणाल चौधरी ने इन मजदूरों को घर वापस लाने के लिए राजस्थान सरकार में मंत्री अशोक चांदना से बात की और इन सभी मजदूरों को घर आने के लिए परमिशन दिलवाकर भीलवाड़ा से रवाना कराने के ले लिए कहा. भीलवाड़ा से बस निकलने से पहले विधायक कुणाल चौधरी ने सभी मजदूर से फोन पर बात कर उनके हाल जाने.