मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

स्वास्थ्य आयुक्त ने जारी किए निर्देश, ICMR के निर्देशों के मुताबिक हो कोरोना की जांच - Faiz Ahmed Kidwai

स्वास्थ्य आयुक्त फैज अहमद किदवई ने निर्देश जारी किया है, जिसमें कोविड-19 की लैब में जांच आईसीएमआर के निर्देशों के अनुसार ही होगी.

Lab testing of Kovid-19 will be as per the updated instructions of ICMR
कोविड-19 की लैब में जांच ICMR के निर्देशों के अनुसार होगी

By

Published : Apr 13, 2020, 9:51 AM IST

भोपाल|कोविड-19 की लैब में जांच के मापदंड इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) द्वारा 9 अप्रैल को जारी निर्देशों के अंतर्गत सुनिश्चित किए जाएंगे. स्वास्थ्य आयुक्त फैज अहमद किदवई ने इस बारे में सभी जिलों को निर्देश जारी किए है.

निर्देशों के मुताबिक पिछले 14 दिनों में अंतराष्ट्रीय यात्रा करने वाले जिनमें कोरोना के लक्षण हों उनकी लैब में जांच की जाए. इन सभी के कांटैक्ट और सभी लक्षण वाले स्वास्थ्य कर्मियों और गंभीर सांस की बीमारी वाले मरीडों की जांच लैब में की जाए.

ICMR के मापदंड के मुताबिक पुष्टि किए गए मामलों के संपर्क में आने वाले और उच्च जोखिम वाले व्यक्तियों के संपर्क में आने वालों का पांच दिन और 14 दिन के बीच एक बार परीक्षण किया जाना चाहिए. हॉट स्पाट और पलायन कर रहे समूहों की टेस्टिंग की जानी चाहिए. बुखार, कफ, गले में खराश और बहती नाक जैसे लक्षणों से प्रभावित व्यक्तियों का बीमारी के 7 दिन के भीतर और सात दिन के बाद उपयुक्त टेस्ट कराया जाना है. समस्त कलेक्टरों सहित सभी मेडिकल कॉलेज, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य चिकित्सा अधिकारी और सिविल सर्जन को आईसीएमआर तत्काल पालन सुनिश्चित कराने को कहा गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details