मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

PM मोदी की नजर में ये है वंडरफुल न्यूज, ट्वीट कर जताई अपनी खुशी - 75 साल बाद चीते के शावकों ने जन्म लिया

पीएम मोदी ने अपने ट्वीटर पर क्यों लिखा वंडरफुल न्यूज. अब आपकी उत्सुकता जाहिर तौर पर इस बात के लिए होगी कि ये खबर क्या है. जिसे देश के प्रधानमंत्री वंडरफुल न्यूज बता रहे हैं. ये खुशखबर शहर या गांव से नहीं बल्कि जंगल से आई है. पालपूर कूनों में पैदा हुए चीते के चार शावकों की खबर को पीएम मोदी ने वंडरफुल न्यूज के कमेंट के साथ ट्वीटर पर शेयर किया.

PM Modi said wonderful news
PM मोदी की नजर में ये वंडरफुल न्यूज, ट्वीट कर जताई अपनी खुशी

By

Published : Mar 29, 2023, 8:16 PM IST

Updated : Mar 29, 2023, 8:53 PM IST

भोपाल। पीएम मोदी के ट्वीट को रीट्वीट करने वालों की झड़ी लगनी थी. झड़ी लगी भी. हालांकि कूनो नेशनल पार्क में चीते के शावकों से पीएम मोदी के जुड़ाव की एक वजह ये भी है कि बीते साल सितंबर माह में उन्होंने अपने जन्मदिन के तोहफे में नामीबिया से लाए चीतों की सौगात दी थी. कूनो में चीते के शावकों के जन्म पर सीएम शिवराज ने कहा कि पीएम मोदी की बदौलत एमपी चीता स्टेट बना. सीएम शिवराज ने इन शावकों की तस्वीर साझा करते हुए पीएम मोदी को संबोधित करते हुए लिखा कि आपकी प्रेरणा और सफल प्रयास से चीता की सुखद वापसी भारत में हुई है. सीएम शिवराज ने कहा कि एमपी चीता स्टेट बना है. चीतों के आगमन से समस्त मध्यप्रदेशवासी हर्षित और आनंदित हैं.

आंखें मूंदे चीते के शावकों की तस्वीरें : 'शावकों ने लिख दिया इतिहास' आंखें मूंदे चीते के शावकों की तस्वीरें जैसे ही सोशल मीडिया पर दौंड़ी. इन तस्वीरो को ऐतिहासिक पल की तरह ही शेयर किया गया. ऐतिहासिक इसलिए क्योंकि देश में 75 साल बाद चीते के शावकों ने जन्म लिया है. भारत में चीतों का कुनबा बढ़ने की उम्मीद बंधी है. केन्द्रीय वन मंत्री भूपेन्द्र यादव ने शावकों की तस्वीरों को साझा करते हुए लिखा कि भारतीय वन्य प्राणी संरक्षण ने अमृत काल में इतिहास रच दिया गया. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में 17 सितम्बर को जो चीते भारत लाए गए थे, उन्हीं में से एक मादा चीता से इन चार शावकों का जन्म हुआ है. उन्होंने पूरी टीम को बधाई भी दी और कहा कि टीम के प्रयासों से चीतों का दौर भारत में वापस लौट रहा है.

Must Read: ये खबरें भी पढ़ें...

भारत में चीतों का कुनबा बढ़ा :बता दें कि 75 साल बाद भारत में चीतों का कुनबा बढ़ा है. कूनो में मादा चीता सियाया ने चार शावकों को जन्म दिया है. जानकारों के मुताबिक कैप्टिव चीतों के बीच शावकों का जन्म भी दुर्लभ माना जाता है. इस लिहाज से भी ये शावक सौगात ही हैं. पालपुर कूनो के पीसीसीएफ उत्तम शर्मा के मुताबिक नामीबिया से आई मादा चीता सियाया ने चार शावकों को जन्म दिया है. सियाया की उम्र तीन साल है. मादा सियासा को नर चीते के साथ बाड़े में छोड़ा गया था. शर्मा के मुताबिक आमतौर पर चीता प्रजाति का प्रेग्नेंसी पीरियड 95 दिन का होता है. नर और मादा चीजों के बीच मेटिंग भी यहीं हुई.

Last Updated : Mar 29, 2023, 8:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details