भोपाल। पीएम मोदी के ट्वीट को रीट्वीट करने वालों की झड़ी लगनी थी. झड़ी लगी भी. हालांकि कूनो नेशनल पार्क में चीते के शावकों से पीएम मोदी के जुड़ाव की एक वजह ये भी है कि बीते साल सितंबर माह में उन्होंने अपने जन्मदिन के तोहफे में नामीबिया से लाए चीतों की सौगात दी थी. कूनो में चीते के शावकों के जन्म पर सीएम शिवराज ने कहा कि पीएम मोदी की बदौलत एमपी चीता स्टेट बना. सीएम शिवराज ने इन शावकों की तस्वीर साझा करते हुए पीएम मोदी को संबोधित करते हुए लिखा कि आपकी प्रेरणा और सफल प्रयास से चीता की सुखद वापसी भारत में हुई है. सीएम शिवराज ने कहा कि एमपी चीता स्टेट बना है. चीतों के आगमन से समस्त मध्यप्रदेशवासी हर्षित और आनंदित हैं.
आंखें मूंदे चीते के शावकों की तस्वीरें : 'शावकों ने लिख दिया इतिहास' आंखें मूंदे चीते के शावकों की तस्वीरें जैसे ही सोशल मीडिया पर दौंड़ी. इन तस्वीरो को ऐतिहासिक पल की तरह ही शेयर किया गया. ऐतिहासिक इसलिए क्योंकि देश में 75 साल बाद चीते के शावकों ने जन्म लिया है. भारत में चीतों का कुनबा बढ़ने की उम्मीद बंधी है. केन्द्रीय वन मंत्री भूपेन्द्र यादव ने शावकों की तस्वीरों को साझा करते हुए लिखा कि भारतीय वन्य प्राणी संरक्षण ने अमृत काल में इतिहास रच दिया गया. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में 17 सितम्बर को जो चीते भारत लाए गए थे, उन्हीं में से एक मादा चीता से इन चार शावकों का जन्म हुआ है. उन्होंने पूरी टीम को बधाई भी दी और कहा कि टीम के प्रयासों से चीतों का दौर भारत में वापस लौट रहा है.