भोपाल। मध्यप्रदेश में बुधवार रात से शुरू हुई बेमौसम बारिश के कारण प्रदेशभर में उपार्जन केंद्रों में रखा लाखों मीट्रिक टन गेहूं भीग गया. वहीं इस पर कालापीपल से कांग्रेस विधायक कुणाल चौधरी ने बीजेपी पर निशाना साधा है. विधायक कुणाल चौधरी ने कहा है कि लाखों मीट्रिक टन की बंपर खरीददारी का दावा करने वाली सरकार की जमीनी हकीकत इसके बिलकुल उलट है. आलम तो यह है कि समितियों के पास गेहूं ढंकने के लिए भी इंतजाम नहीं है.
बीजेपी को किसानों की नहीं चिंता, सिर्फ कुर्सी बचाने में जुटी है शिवराज सरकार: कुणाल चौधरी - Shivraj government
कांग्रेस विधायक कुणाल चौधरी ने सरकारी समितियों में बारिश के चलते गेहूं भीगने को लेकर बीजेपी पर आरोप लगाया है. कांग्रेस विधायक का कहना है कि प्रदेश सरकार को किसानों की कोई फिक्र नहीं है, वो सिर्फ अपनी कुर्सी बचाने में लगे हैं.
कांग्रेस विधायक ने कहा कि समितियों के पास गेहूं ढकने के लिए पर्याप्त इंतजाम नहीं हैं, लिहाजा समितियों की मुसीबत बढ़ गई है, क्योंकि जो नुकसान होगा, उसका खामियाजा उन्हें ही भुगतना होगा. विधायक कुणाल ने प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि सरकार चोरी और सीना जोरी का काम कर रही है. नरोत्तम मिश्रा ने गुरुवार को कहा था कि सिर्फ गेंहू का नुकसान हुआ है, क्योंकि सरकार ने तो किसान से गेंहू खरीद लिया है. इस बयान पर कुणाल चौधरी ने कहा यह बेहद शर्मनाक और निंदनीय बयान है, क्योंकि जब तक मंडियों में पड़ा गेंहू गोडॉउन में नहीं पहुंचता है. तब तक किसानों को उसका भुगतान नहीं किया जाता है.
कांग्रेस विधायक ने आरोप लगाया कि प्रदेश की बीजेपी सरकार हटधर्मिता और अव्यवस्थाओं के आधार पर काम कर रही है. पहले से ही गेंहू की खरीद ना होने के वजह से किसानों की मौत हो रही है. वहीं बारदान की भी उपलब्धता नहीं है. उसके बाद मंत्रियों को ऐसे शर्मनाक बयान आ रहे हैं. कुणाल चौधरी ने कहा कि सरकार यह बात समझ ले कि यह यह किसानों की मेहनत का पैसा है, सरकार का पैसा नही है. उन्होंने कहा कि सरकार सिर्फ अपनी कुर्सी बचाने में लगी हुई है. उसे आम जनता और किसानों की परेशानियों से कोई भी लेना देना नहीं है.