भोपाल। राम मंदिर निर्माण को लेकर मध्यप्रदेश के राजनीतिक दलों में भी लगातार बयानबाजी का सिलसिला जारी है. एक तरफ पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह और कमलनाथ ट्वीट करते हैं, तो दूसरी तरफ सत्ता पक्ष उन्हें इस मामले को लेकर घेरने की कोशिश करता है.
कुणाल चौधरी का विश्वास सारंग पर पलटवार, कहा- बीजेपी नेता राम को मानते हैं, उनके चरित्र को नहीं - Congress MLA Kunal Chaudhary
मंत्री विश्वास सारंग के बयान पर पलटवार करते हुए कांग्रेस विधायक कुणाल चौधरी ने कहा कि बीजेपी नेता राम को तो मानते हैं, लेकिन राम के चरित्र को नहीं मानते.
राम मंदिर को लेकर कमलनाथ और दिग्विजय के बयानों पर मंत्री विश्वास सारंग ने जमकर हमला बोलते हुए कहा कि ये सभी लोग सिर्फ नौटंकी करते हैं. बीजेपी के इस बयान पर कांग्रेस विधायक कुणाल चौधरी ने पलटवार करते हुए कहा कि बीजेपी नेता राम को तो मानते हैं, लेकिन राम के चरित्र को नहीं मानते.
कुणाल चौधरी ने मध्यप्रदेश शासन के मंत्री विश्वास सारंग के बयानों पर पलटवार करते हुए जमकर हमला बोला है, उन्होंने कहा कि बीजेपी नेता राम को तो मानते हैं, लेकिन राम के चरित्र को नहीं मानते, मंत्री विश्वास सारंग से मेरा आग्रह है कि वो रोज-रोज जो घृणा और नफरत की बातें करते हैं, यही अहंकार रावण और कंस का भी था. विधायक कुणाल चौधरी ने कहा कि कांग्रेस हमेशा से ही सर्व धर्म सद्भाव की बात करती है, इसीलिए राम मंदिर निर्माण को सभी एक उत्सव के रूप में मना रहे हैं.