मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

वित्त मंत्री कह रही हैं, 'देश में सब चंगा सी है', लेकिन 'देश में तो सब मंदा सी है' - कुणाल चौधरी

युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष एवं विधायक कुणाल चौधरी ने आम बजट को जुमला और ढकोसला बताया है.

kunal chaudhary
झूठ और जुमलों का बजट

By

Published : Feb 1, 2020, 4:12 PM IST

भोपाल। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज संसद में बजट पेश किया गाय. बजट को लेकर मध्य प्रदेश युवा कांग्रेस ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष विधायक कुणाल चौधरी ने कहा है कि, आज पेश किया गया बजट झूठा और जुमलों का बजट है. इसमें ना कोई सोच है, ना कोई विजन है. कैसे रोजगार देंगे, कैसे किसानों को फसल के दाम देंगे. कोई व्यवस्था नहीं है. कुल मिलाकर ये बजट ढकोसला है.

झूठ और जुमलों का बजट

कुणाल चौधरी ने बजट को लेकर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि, वित्त मंत्री कह रही हैं कि देश में सब चंगा सी है, लेकिन देश के अंदर देखो तो सब मंदा सी है. देश की सड़कों पर देखो तो सब तरफ दंगा सी है और अगर गरीब को देखो तो नंगा सी है. इस सरकार ने देश की हालत ऐसी कर दी है. देश के अंदर ये बजट झूठ और जुमलों का बजट है.

किसान की बात करते हैं, लेकिन कर्ज माफी की बात नहीं करते, कर्ज बढ़ाने का काम करते हैं. आयकर की बात करते हैं, लेकिन आय बढ़ाने की कोई बात नहीं करते. देश के युवाओं को भटकाने में लगे हैं. देश जवाब मांग रहा है, कि 5 साल के 10 करोड़ रोजगार कहां गए. रोजगार देने में हमारा देश दुनिया में सबसे पीछे है और अवसाद में सबसे आगे है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details