भोपाल।फ्रांस के राष्ट्रपति के खिलाफ भोपाल में हुए विशाल प्रदर्शन को लेकर सुर्खियों में आए कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद की खानूगांव स्थित कॉलेज पर अवैध अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई को लेकर कांग्रेस ने जमकर हमला बोला है.मध्य प्रदेश युवा कांग्रेस के अध्यक्ष कुणाल चौधरी ने कहा है कि मध्य प्रदेश में लोकतंत्र का कत्ल करके हारने की कगार पर शिवराज सरकार बौखलाहट के कारण इस तरह की कार्रवाई कर रही है. माफिया पर कार्रवाई से बच रही है और माफिया से सांठगांठ करके नेताओं को प्रताड़ित करने का काम कर रही है.
फ्रांस के राष्ट्रपति के खिलाफ भोपाल में किया था विशाल प्रदर्शन
गौरतलब है कि पिछले दिनों कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद भोपाल के इकबाल मैदान में फ्रांस के राष्ट्रपति के खिलाफ किए गए प्रदर्शन में शामिल हुए थे. इस प्रदर्शन को लेकर जमकर सियासत हुई थी और कांग्रेस और आरिफ मसूद के प्रदर्शन पर बीजेपी और बीजेपी सरकार ने सवाल खड़े किए थे. आज भोपाल जिला प्रशासन ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए भोपाल की खानू गांव स्थित आरिफ मसूद की कालेज को अवैध निर्माण बताते हुए गिराने की कार्रवाई की है.
ये भी पढ़ें:आरिफ मसूद के कॉलेज पर चला निगम का बुलडोजर, समर्थक धरने पर बैठे
सरकार बौखलाहट में कर रही कार्रवाई
मध्य प्रदेश युवा कांग्रेस के अध्यक्ष कुणाल चौधरी का कहना है कि स्पष्ट है कि मध्य प्रदेश की सरकार जो मध्य प्रदेश में लोकतंत्र का कत्ल कर हारने की कगार पर है, उसकी बौखलाहट के कारण इस तरह की कार्रवाई कर रही है. जिस प्रकार कांग्रेस नेता और विधायक पर कार्रवाई की जा रही है. सवाल खड़ा होता है कि क्या 15 साल भाजपा सत्ता और सरकार में और पिछले 6 महीने से सत्ता और सरकार में थी. अब कह रहे हैं कि अवैध निर्माण हुआ था. स्पष्ट है कि जानबूझकर गलत कार्रवाई कर के मध्य प्रदेश की जनता के हक और अधिकार की लड़ाई लड़ने वाले लोगो को परेशान करने का काम किया जा रहा है. शिवराज सिंह ध्यान रखें कि 10 तारीख के बाद परिवर्तन होगा, भाजपा समझ ले और इस तरह की कार्रवाई से बचें.
माफिया से सांठगांठ कर नेताओं को कर रही प्रताड़ित
कुणाल चौधरी ने कहा कि अगर कार्रवाई करना है, तो कमलनाथ की तरह कार्रवाई करें. पशुपतिनाथ मंदिर से 250 करोड़ के जमीन पर माफिया का कब्जा हटाने का काम कमलनाथ ने किया था. इंदौर और भोपाल के माफिया पर भी कार्रवाई की थी. शिवराज सरकार माफिया पर कार्रवाई से बच रही है और माफिया से सांठगांठ कर नेताओं को प्रताड़ित करने का काम कर रही है.