भोपाल।राहुल गांधी ने कोरोना महामारी से निपटने के लिए केंद्र सरकार को कुछ सुझाव दिए हैं. जिस पर मध्य प्रदेश युवक कांग्रेस के अध्यक्ष और विधायक कुणाल चौधरी का कहना है कि, राहुल गांधी ने जो भी सुझाव दिए हैं, केंद्र सरकार को राजनीतिक द्वेष भूलकर उन पर विचार करना चाहिए. इसके पहले जब उन्होंने सुझाव दिए थे, अगर उस वक्त राहुल गांधी जी के सुझाव मान लिए होते, तो संकट के हालात नहीं बनते. उन्होंने कहा है कि, राहुल गांधी ने लॉक डाउन खोले जाने और कोरोना टेस्टिंग से लेकर लोगों के जीवन यापन से संबंधित जो सुझाव दिए हैं, उन पर केंद्र सरकार को अमल करना चाहिए.
राजनीतिक द्वेष भुलाकर राहुल गांधी के सुझावों पर विचार करे केंद्र सरकारः कुणाल चौधरी - considering suggestions
कांग्रेस विधायक कुणाल चौधरी का कहना है कि, कोरोना महामारी के इस सकंट के दौर में राहुल गांधी ने जो सुझाव दिए हैं, केंद्र सरकार को राजनीतिक द्वेष को अलग रखकर उन सुझावों पर विचार करना चाहिए.
विधायक कुणाल चौधरी ने कहा कि, 'राहुल गांधी ने सरकार को लॉकडाउन, टेस्टिंग, अर्थव्यवस्था, स्वास्थ्य मुद्दे, गरीबों की आर्थिक मदद, कोरोना के बाद की स्थिति से लेकर सभी समसामयिक मुद्दों पर केंद्र सरकार को सकारात्मक सुझाव दिए है. लोगों को डरने की जरूरत नहीं है, भारत किसी भी महामारी से जीत सकता है, लेकिन इस समय हमें एक होकर इस वायरस से लड़ना होगा. अगर हम लोग बंट गए, तो वायरस जीत जाएगा. हम मिलकर इसका सामना करें, तो वायरस हार जाएगा. लोगों को डर है, क्योंकि ऐसा लॉकडाउन का समय उन्होंने कभी नहीं देखा'.
राहुल गांधी ने कहा कि, लोगों को आश्वस्त रहना होगा कि उनका ये मुश्किल समय भी बीत जाएगा. ये समय आपसी मतभेदों का नहीं, बल्कि कोरोना वायरस से मिलकर लड़ने का है. सरकार को हमारा सुझाव है कि, वो इस समय हमारे द्वारा दिए जा रहे सुझावों पर भी ध्यान दें, क्योंकि इस समय हम लोग भी कोरोना से लड़ाई में योगदान दे रहे हैं.